लोकसभा चुनाव से पहले इस दल के 10 सांसद छोड़ सकते हैं पार्टी! बड़े राज्य में बड़े उलटफेर की खबर
BSP 10 MPs may leave party: सूत्रों के मुताबिक उनमें से 4 सांसद तो बीजेपी के संपर्क में हैं जबकि जबकि 3 सांसद कांग्रेस और तीन सांसद समाजवादी पार्टी के संपर्क में हैं।
BSP 10 MPs may leave party
BSP 10 MPs may leave party: नईदिल्ली। दो महीने बाद देश में लोकसभा चुनाव होने जा रहे हैं। इसके पहले यूपी जैसे बड़े राज्य से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। कहा जा रहा है कि लोकसभा चुनाव से पहले 10 सांसद बसपा (BSP) छोड़ने को तैयार बैठे हैं ।
सूत्रों के मुताबिक उनमें से 4 सांसद तो बीजेपी के संपर्क में हैं जबकि जबकि 3 सांसद कांग्रेस और तीन सांसद समाजवादी पार्टी के संपर्क में हैं। उदाहरण के लिए अगर अमरोहा के बीएसपी सांसद दानिश अली की बात करें तो उन्हें राहुल गांधी का साथ मिल चुका है और अमरोहा से कांग्रेस उन्हें टिकट भी देने जा रही है।
बता दें कि उत्तर प्रदेश में तीन दल ही बड़े दल हैं, भाजपा, सपा और बसपा। 2019 के चुनाव में भाजपा के पास 62 सांसद जीते हैं। वहीं सपा के पांच और बसपा के 10 सांसद चुनाव जीत कर आए हैं। वहीं अपना दल के 2 और कांग्रेस के पास एक सीट है।

Facebook



