सर्वदलीय बैठक : विधानसभा अध्यक्ष ने सभी दलों से मांगा सदन के संचालन में सहयोग

सर्वदलीय बैठक : विधानसभा अध्यक्ष ने सभी दलों से मांगा सदन के संचालन में सहयोग

सर्वदलीय बैठक : विधानसभा अध्यक्ष ने सभी दलों से मांगा सदन के संचालन में सहयोग
Modified Date: February 19, 2023 / 09:06 pm IST
Published Date: February 19, 2023 9:06 pm IST

लखनऊ, 19 फरवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने सोमवार को शुरू हो रहे विधानमंडल के बजट सत्र के मद्देनजर रविवार को बुलायी गयी सर्वदलीय बैठक में सभी दलों से सदन के संचालन में सहयोग का आग्रह किया।

विधानसभा अध्यक्ष कार्यालय से मिली सूचना के मुताबिक महाना ने बैठक में राज्य के संसदीय परम्पराओं के अनुरूप राज्यपाल के अभिभाषण व बजट सत्र के महत्व पर प्रकाश डालते हुए सभी दलीय नेताओं से सहयोग की अपेक्षा की। इस पर सभी नेताओं ने उन्हें आश्वस्त किया कि वे सदन के संचालन में पूरा सहयोग करेंगे।

इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष ने आग्रह किया कि सदस्य सदन में केवल हाजिरी न लगाएं बल्कि सदन में उपस्थित भी रहें, जिससे प्रदेश का विकास हो सके।

 ⁠

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘‘वर्ष 2023 के बजट सत्र में हम सब देश के सबसे बड़े राज्य के आय-व्यय पर चर्चा करने जा रहे हैं। सदन एक सार्थक चर्चा का माध्यम होता है।’’

इस अवसर पर संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि सभी सदस्य सदन की कार्यवाही चलाने में सहयोग करेंगें, यह एक अच्छी परम्परा है। उन्होंने कहा कि सदन की कार्यवाही चलने पर ही सभी समस्याओं का निदान होता है और उसी से प्रदेश विकास पथ के पर अग्रसर होगा।

बयान के मुताबिक बैठक में विधानसभा में समाजवादी पार्टी और विपक्ष के नेता अखिलेश यादव की जगह पार्टी के सचेतक मनोज कुमार पाण्डेय ने बजट सत्र में अपने दल का पूरा सहयोग करने तथा सकारात्मक चर्चा किये जाने पर रजामंदी जताई।

इस दौरान अपना दल-सोनेलाल के नेता रामनिवास वर्मा, राष्ट्रीय लोकदल के नेता राजपाल बालियान, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के ओम प्रकाश राजभर, निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल के नेता अनिल कुमार त्रिपाठी, कांग्रेस की नेता आराधना मिश्रा, जनसत्ता दल (लोकतांत्रिक) के नेता रघुराज प्रताप सिंह एवं बहुजन समाज पार्टी के नेता उमाशंकर सिंह सहित सभी दलीय नेताओं ने मुख्यमंत्री एवं विधानसभा अध्यक्ष को सदन चलाने में पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।

बयान के मुताबिक एक अन्य बैठक में विधानसभा सत्र के दौरान सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर सम्बन्धित अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श किया गया।

भाषा सलीम अमित

अमित


लेखक के बारे में