राजधानी में आज बंद रहेंगे दो दर्जन प्राइवेट स्कूल, इस वजह से जिला प्रशासन ने लिया बड़ा फैसला
राजधानी में आज बंद रहेंगे दो दर्जन प्राइवेट स्कूल, इस वजह से जिला प्रशासन ने लिया बड़ा फैसला ! all private school will be closed on today
all private school will be closed on today
लखनऊ। all private school will be closed लखनऊ जिला प्रशासन ने निर्देश जारी किये थे कि समिट के चलते शहर में यातायात का भारी दबाव रहेगा। इस दौरान स्कूली बच्चों को आने जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा सकता है। जिसके चलते सभी प्राइवेट स्कूलों को बंद कर दिया गया है।
Read More: फटी रह गई रिश्तेदारों की आंखे, कमरे में बिस्तर पर इस हाल में मिले पति-पत्नी
all private school will be closed स्कूलों के प्रबंधकों ने शनिवार को अवकाश कर दिया है। इनमें एसकेडी, एलपीएस, कानपुर रोड सीएमएस के अलावा हजरतगंज स्थित मिशनरीज़ स्कूलों ने भी छुट्टी कर दी है। डीआईओएस राकेश कुमार पांडेय ने बताया कि इन्वेस्टर्स समिट के रूट में पड़ने वाले स्कूलों से बन्द करने से आग्रह किया गया था।
आपको बता दें कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के चलते लखनऊ में कई रूटों में यातायात के फेरबदल और दबाव के चलते शहर के दो दर्जन से ज्यादा बड़े स्कूलों ने शनिवार को अवकाश घोषित कर दिया। इनमें वृंदावन कालोनी रायबरेली रोड, अंसल, शहीद पथ और हजरतगंज के सरकारी व निजी स्कूल प्रबंधकों ने छुट्टी कर दी है।

Facebook



