कांवड़ यात्रा : मुजफ्फरनगर में सभी स्कूल-कॉलेज 16 से 23 जुलाई तक बंद

कांवड़ यात्रा : मुजफ्फरनगर में सभी स्कूल-कॉलेज 16 से 23 जुलाई तक बंद

कांवड़ यात्रा : मुजफ्फरनगर में सभी स्कूल-कॉलेज 16 से 23 जुलाई तक बंद
Modified Date: July 14, 2025 / 08:25 pm IST
Published Date: July 14, 2025 8:25 pm IST

मुजफ्फरनगर, 14 जुलाई (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के सभी शैक्षणिक संस्थानों को कांवड़ यात्रा के मद्देनजर आगामी 16 से 23 जुलाई तक बंद करने का निर्णय लिया गया है।

जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने सोमवार को संवाददाताओं को बताया कि आगामी 16 से 23 जुलाई तक जिले के सभी शिक्षण संस्थानों को बंद कर दिया गया है। यह निर्णय कांवड़ यात्रा के सुचारू संचालन और त्योहार के दौरान छात्रों और कर्मचारियों को किसी भी असुविधा से बचाने के लिये लिया गया है।

मिश्रा ने चेतावनी देते हुए कहा कि इस दौरान अगर कोई संस्थान खुला पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

 ⁠

हर साल श्रावण मास के दौरान निकाली जाने वाली कांवड़ यात्रा में बड़ी संख्या में कांवड़िये गंगा नदी से पवित्र जल लेकर शिव मंदिरों में चढ़ाने के लिए पैदल यात्रा करते हैं। सम्पूर्ण कांवड़ यात्रा मार्ग पर खासकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कांवड़ियों की व्यापक आवाजाही के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये जाते हैं।

भाषा

सं, सलीम, रवि कांत रवि कांत


लेखक के बारे में