इलाहाबाद उच्च न्यायालय के वकीलों ने काम का बहिष्कार किया

इलाहाबाद उच्च न्यायालय के वकीलों ने काम का बहिष्कार किया

इलाहाबाद उच्च न्यायालय के वकीलों ने काम का बहिष्कार किया
Modified Date: February 25, 2025 / 10:05 pm IST
Published Date: February 25, 2025 10:05 pm IST

लखनऊ, 25 फरवरी (भाषा) अधिवक्ता अधिनियम 1961 में प्रस्तावित संशोधनों के विरोध में वकीलों की हड़ताल के कारण इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ पीठ और उसके अधीनस्थ न्यायालयों में मंगलवार को न्यायिक कार्य प्रभावित हुआ।

उच्च न्यायालय के अवध बार एसोसिएशन, जिला न्यायालय के सेंट्रल बार एसोसिएशन और अन्य स्थानीय अधिवक्ता संगठनों ने मंगलवार को विभिन्न अदालतों में न्यायिक कार्य से दूर रहने का निर्णय लिया था।

अवध बार एसोसिएशन के अध्यक्ष आर डी शशि की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में न केवल प्रस्तावित संशोधन के खिलाफ बल्कि उच्च न्यायालय में न्यायाधीशों की कमी, मुकदमों को सूचीबद्ध करने में कठिनाई समेत अन्य मुद्दों के खिलाफ भी मंगलवार को काम से दूर रहने का निर्णय लिया था।

 ⁠

इस बीच, सेंट्रल बार एसोसिएशन के महासचिव अमरेश पाल सिंह ने कहा कि संगठन ने यूपी बार काउंसिल के साथ एकजुटता दिखाई और प्रस्तावित संशोधन का विरोध किया।

भाषा सं. सलीम आशीष

आशीष


लेखक के बारे में