भाजपा नेता का शव ले जाने के लिये एम्बुलेंस चालक ने वसूले साढ़े 17 हजार रुपये, अधिकारी ने वापस करवाये

भाजपा नेता का शव ले जाने के लिये एम्बुलेंस चालक ने वसूले साढ़े 17 हजार रुपये, अधिकारी ने वापस करवाये

भाजपा नेता का शव ले जाने के लिये एम्बुलेंस चालक ने वसूले साढ़े 17 हजार रुपये, अधिकारी ने वापस करवाये
Modified Date: December 18, 2025 / 09:54 pm IST
Published Date: December 18, 2025 9:54 pm IST

मथुरा (उप्र), 18 दिसंबर (भाषा) मथुरा जिले में यमुना एक्सप्रेस-वे पर मंगलवार को हुए सड़क हादसे में मारे गए विभिन्न वाहनों में सवार 19 यात्रियों में शामिल प्रयागराज निवासी एवं भाजपा नेता अखिलेंद्र प्रताप यादव के शव को पहुंचाने के लिए एम्बुलेंस चालक द्वारा परिजनों से साढ़े 17 हजार रुपए वसूलने का मामला सामने आया है।

घटना का पता चलने पर अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) पंकज कुमार वर्मा ने चालक से रकम वापस करा दी है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, अखिलेंद्र प्रताप यादव सोमवार को प्रयागराज से कैबिनेट मंत्री गिरीश चंद्र यादव के यहां शोक प्रकट करने गए थे। वहीं से पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष पद पर चुने गए नितिन नवीन को बधाई देने दिल्ली के लिए रवाना हुए थे।

 ⁠

मंगलवार की सुबह यमुना एक्सप्रेस-वे पर यादव की कार घने कोहरे के चलते किसी अन्य कार से टकरा गयी। वह बाहर निकल कर कार की स्थिति देखने लगे। इतने में पीछे से आ रही एक बस की टक्कर से कार व बस के बीच दबने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

सूत्रों के मुताबिक, यादव के रिश्तेदार अजय कुमार का कहना है कि पोस्टमॉर्टम के बाद शव घर तक ले जाने के लिए शाम को एक निजी एम्बुलेंस का इंतजाम किया गया, लेकिन उसके चालक ने मथुरा से रवाना होने से पूर्व ही उनसे प्रयागराज तक के भाड़े के रूप में साढ़े 17 हजार रुपए मांग लिये।

उन्होंने कहा कि उस समय और कोई विकल्प न देख तुरंत ही उसे पांच हजार रुपए ऑनलाइन भुगतान किया गया। बाकी का भुगतान घर पहुंच कर किया गया।

अपर जिलाधिकारी पंकज कुमार वर्मा ने बताया कि जब बुधवार को इसकी शिकायत उन तक पहुंची तो उन्होंने चालक से वह राशि वापस कराने का वादा किया और वसूली गई रकम बृहस्पतिवार को वापस करा दी।

भाषा सं. सलीम शफीक

शफीक


लेखक के बारे में