अमेठी: बीएचएएल में लोहे की चादर गिरने से ट्रक चालक की मौत

अमेठी: बीएचएएल में लोहे की चादर गिरने से ट्रक चालक की मौत

अमेठी: बीएचएएल में लोहे की चादर गिरने से ट्रक चालक की मौत
Modified Date: July 29, 2025 / 03:09 pm IST
Published Date: July 29, 2025 3:09 pm IST

अमेठी (उप्र) 29 जुलाई (भाषा) अमेठी जिले के कमरौली थाना क्षेत्र के ‘भारत हैवी इलेक्ट्रॉनिक लिमिटेड’ (बीएचएएल) में मंगलवार को लोहे की एक चादर गिरने से उसके नीचे दबने के कारण एक ट्रक चालक की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि हाइड्रा मशीन से उठाई जा रही लोहे की चादर ट्रक चालक प्रह्लाद यादव (34) पर अचानक गिर गई जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। यादव आजमगढ़ जिले में मेहनगर थाना क्षेत्र के सिसवा का रहने वाला था।

उसने बताया कि यादव को जगदीशपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

 ⁠

थाना जगदीशपुर के प्रभारी निरीक्षक धीरेन्द्र यादव ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और विधिक कार्रवाई की जा रही है।

भाषा सं आनन्द सिम्मी

सिम्मी


लेखक के बारे में