Amethi Road Accident/ Image Credit: IBC24
अमेठी। Amethi Road Accident: उत्तरप्रदेश के अमेठी से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर बड़ा दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक युवक घायल बताया जा रहा है। इस घटना के बाद हाईवे पर लोगों की भीड़ इकठ्ठा हो गई। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर शव को पीएम के लिए भेजा।
बता दें कि, हादसा तब हुआ जब लखनऊ से बिहार जा रही एक एम्बुलेंस पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर खड़ी एक पिकअप वाहन से टकरा गई। इस टक्कर में एम्बुलेंस के परखच्चे उड़ गए और एम्बुलेंस पर सवार 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक अन्य घायल हो गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को सीएचसी शुकुल बाजार में भर्ती कराया, जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
Amethi Road Accident: वहीं पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है। यह हादसा अमेठी के शुकुल बाजार थाना क्षेत्र के पूर्वांचल एक्सप्रेस वे 59 पॉइंट 700 पर हुआ है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।