UP Crime : शादी के जश्न के बीच अचानक आने लगी फायरिंग की आवाज, मातम में बदल गई खुशियां, हो गया ये खेला
शादी के जश्न के बीच अचानक आने लगी फायरिंग की आवाज, Amidst the wedding celebrations, suddenly the sound of firing started
शाहजहांपुर : UP Crime उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में शादी समारोह के दौरान फोटो खींचने को लेकर हुए विवाद के चलते कथित रूप से एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई । एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।
UP Crimeपुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने शुक्रवार को बताया कि अल्लाहगंज थानाक्षेत्र के दखिनौआ मोहल्ले में कमलेश आर्य के यहां अमृतपुर (फर्रुखाबाद) से बृहस्पतिवार रात बारात आई थी तथा उसी दौरान वधु पक्ष के लोगों की फोटो खींचने को लेकर बारातियों के साथ कहासुनी और मारपीट हो गई। मीणा के अनुसार इसके बाद दोनों पक्षों के लोगों ने बीचबचाव कर मामला शांत करवा दिया।
उन्होंने बताया कि आज सुबह वधु के बहनोई राजेश कुमार (40) का शव रोड पर पड़ा मिला, ऐसे में आशंका प्रकट की जा रही है कि राजेश के सर पर किसी वजनदार वस्तु से प्रहार किया गया जिससे उसकी मौत हो गई। मीणा ने बताया कि पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए ले गयी और वह मामले की जांच कर रही है।

Facebook



