Amit Shah News: गृहमंत्री शाह की बहन का निधन.. UP के CM योगी समेत बड़े नेताओं ने जताया शोक, दी श्रद्धांजलि
गृह मंत्री अमित शाह की बहन के निधन पर योगी आदित्यनाथ, अन्य नेताओं ने जताया शोक
Amit Shah sister passed away
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत राज्य के कई प्रमुख नेताओं ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की बड़ी बहन राजेश्वरीबेन शाह के निधन पर गहरा शोक प्रकट किया है। अमित शाह की बड़ी बहन राजेश्वरीबेन शाह का सोमवार को मुंबई के एक अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक पदाधिकारी ने यह जानकारी दी। राजेश्वरीबेन करीब 60 साल की थीं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर अपने शोक संदेश में कहा, ‘‘केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह की बहन श्रीमती राजेश्वरी बेन जी का निधन अत्यंत दुःखद है। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान तथा शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें। ओम शांति।’’
माननीय केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री @AmitShah जी की बहन श्रीमती राजेश्वरी बेन जी का निधन अत्यंत दुःखद है।
प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान तथा शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें।
ॐ शांति!
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 15, 2024
चीनी मिल में स्टीम टैंक फटने से हुआ बड़ा हादसा, 3 मजदूरों की हुई मौत, 5 गंभीर रूप से घायल
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ‘एक्स’ पर अपने संदेश में कहा, ‘‘केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह की बड़ी बहन श्रीमती राजेश्वरी बेन जी का निधन अत्यंत दुःखद है। मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिवार के साथ हैं।’’ उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक और भारतीय जनता पार्टी की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने भी शाह की बहन के निधन पर शोक जताया।
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करे

Facebook



