Amroha Accident News: दर्दनाक हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत, दो की हालत नाजुक, घर में पसरा मातम
Amroha Accident News: दर्दनाक हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत, दो की हालत नाजुक, घर में पसरा मातम
Amroha Accident News
Amroha Accident News: अमरोहा। उत्तर प्रदेश के अमरोह में दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। यहां सड़क पार कर रही महिला और 4 बच्चियों को कार ने रौंद दिया। इस हादसे में एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 2 की हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं, पुलिस ने कार ड्राइवर को गिरफ्तार भी कर लिया है।
Read More: Jhansi Hospital Fire Incident: झांसी अस्पताल अग्निकांड में 10 बच्चों की मौत, राष्ट्रपति मुर्मू और पीएम मोदी सहित कई नेताओं ने जताया दुख
यह घटना गजरौला थाना क्षेत्र की बताई जा रही है, जहां वीरवती (48) पत्नी विनोद अपनी बेटी आशा (18), नीतू (38) अपनी बेटी प्राची (10), आरती (16) और अंशु (10) के साथ पशुओं के लिए घास काटकर लौट रही थीं तभी कार ने सभी को रौंद दिया। इस हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो पोतियों ने इलाज के दौरान दम तोड़ा। वहीं, 3 की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। इन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से उच्च स्तरीय इलाज के लिए रेफर किया गया।
Read More: Jhansi Medical College Fire News: मेडिकल कॉलेज के शिशु वार्ड में आग लगने से 10 बच्चों की मौत, डिप्टी सीएम ने किया मुआवजे का ऐलान
हादसे के बाद मौके पर भारी भीड़ जुट गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और एंबुलेंस से घायल महिलाओं और बालिकाओं को अस्पताल भेजा। वहीं, मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। घटना के बाद मृतकों के परिवारों में मातम पसर गया है।

Facebook



