Groom Died on Wedding Night: सुहागरात को हुई दूल्हे की मौत, नहीं रुक रहे दुल्हन के आंसू, मौत की वजह जान हैरान रह गए लोग
Groom died on his wedding night : करीब रात 10 बजे अचानक दूल्हे की तबीयत बिगड़ने लगी। परवेज बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा। घरवाले तुरंत उसे पास के एक निजी चिकित्सक के पास ले गए, जहां जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया गया।
Groom died on his wedding night, image source: ibc24
- हार्ट अटैक से हुई परवेज की मौत
- खुशियों के बीच पसरा मातम
- दुल्हन के घर में भी कोहराम मच गया
अमरोहा: Groom died on his wedding night, Amroha News, यूपी के अमरोहा से आ रही एक खबर ने सभी को दुखी कर दिया है। खुशियों से भरी एक शादी अचानक मातम में बदल गई। दरअसल, शनिवार को मोहल्ला नौगजा निवासी स्व. कदीर अहमद के बेटे परवेज की शादी बड़े धूमधाम से मुहल्ला बड़ा दरबार निवासी मोहम्मद अहमद कादरी की बेटी संग हुई थी। दोनों परिवारों ने हर्षोल्लास के साथ निकाह की रस्में पूरी की थी।
वहीं दूल्हे परवेज के घर लौटने के बाद सबकुछ सामान्य था। करीब रात 10 बजे अचानक दूल्हे की तबीयत बिगड़ने लगी। परवेज बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा। घरवाले तुरंत उसे पास के एक निजी चिकित्सक के पास ले गए, जहां जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया गया।
हार्ट अटैक से हुई परवेज की मौत
डॉक्टरों ने बताया कि परवेज की मौत हार्ट अटैक के कारण हुई है। शादी की पहली रात को आए इस दुखद घटना से पूरा परिवार शोक में डूब गया। जिसने भी यह खबर सुनी, वह दुखी हो गया। एक ओर शनिवार को निकाह की खुशियां थीं, तो दूसरी ओर रविवार को जनाजे की तैयारी की जा रही थी।

खुशियों के बीच पसरा मातम
Amroha News दूल्हे परवेज की मौत से न केवल परवेज के परिवार में बल्कि दुल्हन के घर में भी कोहराम मच गया। दुल्हन जो कुछ घंटे पहले तक जो हाथ में मेहंदी सजाए बैठी थी, अब उसकी आंखों से आंसू नहीं रुक रहे थे। रविवार को जब वलीमे की दावत की तैयारी होनी थी, उस समय घर में जनाजे की नमाज और दफन की रस्में पूरी की जा रही थीं। मोहल्ला नौगजा और बड़ा दरबार दोनों इलाकों में इस घटना की खबर फैलते ही माहौल गमगीन हो गया।
इन्हे भी पढ़ें:
- Bhopal Fire News: राजधानी में टॉकीज़ के समाने गोदाम में लगी भीषण आग, रिहायशी बस्ती पर मंडराया खतरा, कई फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर
- Raipur News: रात के अंधेरे में लोगों के घरों और गाड़ियों में ऐसा काम करता है शख्स, CCTV में तस्वीरें कैद, फैली दहशत
- Raigarh Gangrape: छत्तीसगढ़ में फिर नाबालिग से हैवानियत, चार युवकों ने रास्ता रोककर पार की सारी हदें, गिरफ्तार

Facebook



