उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में बुजुर्ग अपने घर में मृत मिला

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में बुजुर्ग अपने घर में मृत मिला

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में बुजुर्ग अपने घर में मृत मिला
Modified Date: November 15, 2024 / 02:52 pm IST
Published Date: November 15, 2024 2:52 pm IST

शाहजहांपुर (उप्र), 15 नवंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में 65 वर्षीय एक व्यक्ति अपने घर में मृत मिला जिसके सिर पर गंभीर चोट के निशान थे। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

घटना खुटार क्षेत्र के रौतापुरकलां गांव की है। पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला कि रामसेवक की किसी भारी चीज से वार कर उस समय हत्या कर दी गई जब वह सो रहा था।

पुलिस क्षेत्राधिकारी (पुवायां) निष्ठा उपाध्याय ने बताया, ‘‘अज्ञात हमलावर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। स्थानीय पुलिस ने हमलावर को पकड़ने के लिए टीमें गठित कर दी हैं।’’

 ⁠

उन्होंने बताया कि हत्या की वजह अभी स्पष्ट नहीं है और अधिकारी मामले की गहनता से जांच कर रहे हैं।

भाषा सं जफर खारी

खारी


लेखक के बारे में