सोनभद्र में अराजक तत्वों ने डॉ. आंबेडकर की प्रतिमा खंडित की
सोनभद्र में अराजक तत्वों ने डॉ. आंबेडकर की प्रतिमा खंडित की
सोनभद्र (उप्र) 27 जनवरी (भाषा) सोनभद्र जिले के थाना रायपुर अंतर्गत ग्राम सिकरवार में सोमवार और मंगलवार की दरमियानी रात कथित तौर पर कुछ अराजक तत्वों ने बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा को खंडित कर दिया। यह जानकारी पुलिस के एक अधिकारी ने दी।
सदर के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) राज सोनकर ने बताया कि थाना रायपुर के सरईगाढ़ चौकी अंतर्गत ग्राम सिकरवार में पंचायत भवन के पास कुछ अराजक तत्वों द्वारा डॉ. आंबेडकर की प्रतिमा को खंडित कर दिया गया।
सीओ ने बताया कि घटना की सूचना मंगलवार सुबह ग्रामीणों ने संबंधित पुलिस चौकी पर दी। उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पर्याप्त पुलिस बल पहुंच गया तथा बाबा साहब की नई प्रतिमा स्थापित कराई जा रही है।
उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा छानबीन कर मामले में अग्रिम कार्यवाही की जाएगी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि मौके पर शांति व्यवस्था कायम है।
भाषा सं. आनन्द प्रशांत
प्रशांत


Facebook


