Road Accident In UP: एक और भीषण सड़क हादसा, दूल्हे के 3 भाइयों समेत 6 लोगों की दर्दनाक मौत, 2 की हालत गंभीर

Road Accident In UP: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में देर रात को एक भीषण सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।

Road Accident In UP: एक और भीषण सड़क हादसा, दूल्हे के 3 भाइयों समेत 6 लोगों की दर्दनाक मौत, 2 की हालत गंभीर

Road Accident In UP/ Image Credit: Sachin Gupta X Handle

Modified Date: April 21, 2025 / 11:07 am IST
Published Date: April 21, 2025 11:07 am IST
HIGHLIGHTS
  • उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में देर रात को एक भीषण सड़क हादसा हुआ।
  • इस हादसे में 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।
  • बारात से वापस लौट रही बारातियों से भरी कार के अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराने के चलते ये हादसा हुआ है।

लखनऊ: Road Accident In UP: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में देर रात को एक भीषण सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा है। बताया जा रहा है कि, बारात से वापस लौट रही बारातियों से भरी कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। पेड़ से टक्कर के बाद कार के परखच्चे उड़ गए और 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों ने ग्राइंडर मशीन की मदद से कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला। मरने वालों में तीन लोग दूल्हे के भाई बताये जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Heat Wave Alert in MP: आसमान से बरस रही आग.. एमपी के इस जिले में 44 डिग्री के पार पहुंचा तापमान, कई जिलों में लू का अलर्ट जारी 

एक ही परिवार के तीन लोगों की गई जान

Road Accident In UP:  मिली जानकारी के अनुसार, यह भीषण हादसा नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के भुजौली चौराहे के पास हुआ है। इस हादसे के बाद सड़क पर चीख पुकार मच गई। जानकारी के मुताबिक मरने वाले सभी 6 लोग कुशीनगर जिले के ही रहने वाले हैं। जिनमें 3 एक ही परिवार के सदस्य बताए जा रहे हैं। घटना स्थल पर तीन थानों की पुलिस और आते-जाते राहगीर जमे रहे।

 ⁠

यह भी पढ़ें: Illegal Arms Smuggler Arrested: एसटीएफ को बड़ी कामयाबी! अवैध हथियार के साथ यूपी के तस्कर गिरफ्तार, चार पिस्टल, मैग्जीन और नकदी बरामद, इन जगहों में करता था सप्लाई

एक गांव ही गांव के हैं सभी मृतक

Road Accident In UP:  आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, इस दर्दनाक हादसे में जिन लोगों की मौत हुई है वो सभी एक ही गांव के हैं। सभी कुशीनगर के नारायणपुर चरगहां गांव के रहने वाले हैं। मृतकों में से हरेंद्र मद्धेशिया,ओमप्रकाश मद्धेशिया, रंजीत मद्धेशिया तीनों एक ही परिवार के थे। वहीं गांव के रहने वाले मुकेश, भीम यादव,जबकि रामकोला और एक अज्ञात की मौत हुई है। जानकारी के मुताबिक ओम प्रकाश कार चालक था। इसके अलावा राज किशोर, बजरंगी गांव अहिरौली गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। दोनों को गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

यह भी पढ़ें: Bhopal Crime News: राजधानी में बेखौफ बदमाश! सरेराह खुलेआम तलवार लहराते युवक पर किया जानलेवा हमला, वीडियो हुआ वायरल

सीएम योगी ने हादसे पर जताया दुख

Road Accident In UP:  कुशीनगर में हुए इस दर्दनाक हादसे पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने दुःख जताया है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के शोक-संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की है और कहा है कि इस दुख की घड़ी में राज्य सरकार उनके साथ खड़ी है। इतना ही नहीं सीएम योगी ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाकर उनका समुचित इलाज सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की।


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.