Lucknow News/Image Credit: IBC24
लखनऊ: Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा होते-होते बच गया। यहां एक विमान हादसे का शिकार होते-होते बच गया। दरअसल, 250 हज यात्रियों लेकर लखनऊ पहुंची अरबिया एयरलाइंस की फ्लाइट लैंडिंग के दौरान हादसे का शिकार होते होते बची। ऐसा इसलिए क्योंकि, लैंडिंग के दौरान विमान के पहली से चिंगारी निकली और धुआं उठता हुआ भी दिखाई दिया।
Lucknow News: सबसे बड़ी बात ये रही कि, समय रहते चिंगारी पर काबू पा लिया गया और उसे आग में बदलने नहीं दिया गया। सभी यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया है। ऐसा खा जा रहा है कि, पहिए में तकनीकी खामी और चिंगारी निकलने की सूचना सबसे पहले पायलट ने एयर ट्रैफिक कंट्रोलर को सूचना दी। तत्काल एयरपोर्ट की फायर टीम मौके पर पहुंची और हालात को बेकाबू होने से रोका। चिंगारी आग में बदले इसके लिए फोम और पानी का छिड़काव किया गया। विमान की लैंडिंग के बाद स्थिति की नियंत्रण में करने के लिए लगभग 20 मिनट का समय लगा।
लखनऊ एयरपोर्ट पर विमान की लैंडिंग के दौरान निकली चिंगारी #Lucknow #LucknowAirport #HajjYatri #Flight #Airport #UttarPradesh https://t.co/8ksTJvR986
— IBC24 News (@IBC24News) June 16, 2025
Lucknow News: मिली जानकारी के अनुसार, अरबिया एयरलाइंस के विमान ने रात 11.30 बजे जेद्दा एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी। बड़ा हादसा टलने के बाद विमान को पुश बैक करके टैक्सी वे पर लाया गया। इसके बाद इंजीनियरों की टीम ने विमान की जांच की। हालांकि यह पता नहीं चल सका कि क्या तकनीकी खामी आई थी।