Israel-Iran Conflict Update: ‘परमाणु अटैक करेगा पाकिस्तान’… जंग के बीच ईरानी अधिकारी ने किया बड़ा दावा, धमकी देते हुए कही ये बात

Israel-Iran Conflict Update: 'परमाणु अटैक करेगा पाकिस्तान'... जंग के बीच ईरानी अधिकारी ने किया बड़ा दावा, धमकी देते हुए कही ये बात

  •  
  • Publish Date - June 16, 2025 / 09:48 AM IST,
    Updated On - June 16, 2025 / 09:48 AM IST

Israel-Iran Conflict Update/Image Credit: IBC24 File

HIGHLIGHTS
  • ईरान पर न्यूक्लियर अटैक हुआ तो पाकिस्तान करेगा परमाणु हमला
  • ईरानी अधिकारी मोहसेन रजई ने किया दावा
  • पाकिस्तान ने इजरायल के खिलाफ मुस्लिम वर्ल्ड की एकता का आह्वान किया

Israel-Iran Conflict Update: इजरायल-ईरान के बीच चल रहे जंग के बीच शीर्ष अधिकारी मोहसेन रजई ने बड़ा दावा किय है। उन्होंने कहा कि, अगर इजरायल ने ईरान के खिलाफ परमाणु हथियारों का इस्तेमाल किया तो इसके जवाब में पाकिस्तान की ओर से इजरायल पर परमाणु हमला हो सकता है।

Read More: 7th Pay Commission Chhattisgarh News: साय कैबिनेट की अहम बैठक आज, सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी पर लग सकती है मुहर, किसानों के लिए जा सकते हैं बड़े फैसले

न्यूक्लियर अटैक करने पर दी धमकी

रविवार को ईरानी स्टेट टेलीविजन पर मोहसेन रजई ने इजरायल की ओर से न्यूक्लियर अटैक के खतरे पर कहा कि, अगर ऐसा हुआ तो पाकिस्तान की ओर से इजरायल पर परमाणु हथियारों से हमला होगा। पाकिस्तान ने इजरायल के हमलों की कड़ी आलोचना करते हुए ईरान को समर्थन दिया है। इसके बाद ईरानी अधिकारी की ओर से यह बयान आया है।

परमाणु हथियारों से हमला करेंगे – पाकिस्तान 

तुर्किये टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, IRGC के पूर्व कमांडर और ईरानी नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल के सदस्य मोहसिन रेजाई ने कहा कि, ‘पाकिस्तान ने हमे कहा है कि अगर इजरायल परमाणु मिसाइलों का इस्तेमाल ईरान की जमीन पर करता है तो हम भी उस पर परमाणु हथियारों से हमला करेंगे। इजरायल को कुछ भी करने की इजाजत नहीं दी जा सकती है।’ हालांकि, पाकिस्तान की तरफ से इजरायल के खिलाफ परमाणु हथियारों के इस्तेमाल जैसा कोई बयान नहीं आया है।

Read More: Patil Automation IPO: पाटिल ऑटोमेशन IPO की धांसू एंट्री! ग्रे मार्केट में 22 रुपये का जबरदस्त प्रीमियम 

मुस्लिम वर्ल्ड की एकता का आह्वान

दरअसल, पाकिस्तान ने ईरान पर हमलों के बाद इजरायल के खिलाफ मुस्लिम वर्ल्ड की एकता का आह्वान करते हुए ईरान के साथ खड़े रहने का वादा किया है। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा है कि मुस्लिम देशों को इजरायल के खिलाफ एकजुटता दिखाने के लिए एक पहल शुरू करनी चाहिए। आसिफ ने कहा कि, ‘मुस्लिम देशों को बिना देर किए इजरायल के खिलाफ एकजुट होना होगा। इजरायल ने ईरान, यमन और फिलिस्तीन को निशाना बनाया है। अगर मुस्लिम राष्ट्र एकजुट नहीं होते हैं तो दूसरे देशों को भी इजरायल की आक्रामकता का सामना करना पड़ेगा।

शुक्रवार रात से शुरू हुआ ईरान और इजरायल के बीच संघर्ष 

ख्वाजा आसिफ ने सभी मुस्लिम देशों से इजरायल के साथ अपने राजनयिक संबंध तोड़ने का आग्रह किया है। बता दें कि, ईरान और इजरायल के बीच संघर्ष की शुरुआत शुक्रवार को हुई है। इजरायल ने शुक्रवार को ईरान में हवाई हमले किए। इतना ही नहीं ईरान की सैन्य और परमाणु सुविधाओं के साथ-साथ उसके शीर्ष सैन्य अफसरों को भी निशाना बनाया गया। इसके बाद दोनों देशों में लड़ाई चल रही है। इजरायल की तरफ से ईरान के कई शहरों में बमबारी की जा रही है, वहीं ईरान ने भी तेल अवीव और दूसरे इजरायली शहरों में मिसाइलें दागी हैं।