जेल में बंद केंद्रीय मंत्री के बेटे आशीष मिश्रा को हुआ डेंगू, लखीमपुर खीरी हिंसा के मामले में है आरोपी

लखीमपुर खीरी हिंसा का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा डेंगू से पीड़ित

जेल में बंद केंद्रीय मंत्री के बेटे आशीष मिश्रा को हुआ डेंगू, लखीमपुर खीरी हिंसा के मामले में है आरोपी
Modified Date: November 29, 2022 / 08:36 pm IST
Published Date: October 24, 2021 12:22 pm IST

Ashish Mishra in Lakhimpur Kheri violence : लखीमपुर खीरी (उप्र), 24 अक्टूबर । लखीमपुर खीरी जिले के तिकुनिया क्षेत्र में हुई हिंसा में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत की घटना के मुख्‍य आरोपी केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा ‘टेनी’ के पुत्र आशीष मिश्रा के डेंगू से पीड़ित होने की पुष्टि हुई है। अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) और तिकुनिया मामले की जांच कर रहे विशेष जांच दल (एसआईटी) के सदस्य अरुण कुमार सिंह ने रविवार को आशीष मिश्रा के डेंगू से पीड़ित होने की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि बुखार और डेंगू से पीड़ित होने के कारण पूछताछ के लिए चिकित्सकीय रूप से अनुपयुक्त होने की वजह से आशीष मिश्रा को उचित चिकित्सा के लिए वापस जिला जेल भेज दिया गया है।

read more: ट्रेन हादसा: बेपटरी हुई मालगाड़ी के कई डिब्बे, कई ट्रेनों हुई प्रभावित

Ashish Mishra in Lakhimpur Kheri violence : तिकुनिया मामले के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा उर्फ मोनू के डेंगू से पीड़ित होने की आशंका के बाद शनिवार को उनका नमूना जांच के लिए भेजा गया। शनिवार की शाम लखीमपुर खीरी जिला जेल के अधीक्षक पीपी सिंह ने ”पीटीआई-भाषा” को बताया कि ‘अभी यह पुष्टि नहीं हुई है कि वह (आशीष मिश्रा) डेंगू से पीड़ित है। उसका नमूना परीक्षण के लिए भेजा गया है और रिपोर्ट आने के बाद तस्वीर साफ हो जाएगी।’ रविवार को एएसपी ने आशीष के डेंगू से पीड़ित होने की पुष्टि कर दी। उन्होंने बताया कि शनिवार की देर शाम को ही आशीष को जिला जेल में भेज दिया गया।

 ⁠

read more: बलूचिस्तान में बड़ा ऑपरेशन.. 15 आतंकवादी कर दिए गए ढेर.. हथियारों का जखीरा जब्त

आशीष मिश्रा सहित तीन अन्य को पूछताछ के लिए शुक्रवार शाम को दो दिन के लिए अदालत से पुलिस हिरासत रिमांड पर लिया गया था। इस बीच, शनिवार को गिरफ्तार किए गए तीन आरोपियों मोहित त्रिवेदी, रिंकू राणा और धर्मेंद्र को शनिवार शाम को रिमांड मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया। जांचकर्ताओं ने उनके 14 दिन के पुलिस हिरासत रिमांड के लिए आवेदन दिया। इन तीनों के पुलिस हिरासत रिमांड अर्जी पर सोमवार को सुनवाई होगी।

read more: मेक्सिको में 2,000 से अधिक शरणार्थी दक्षिण शहर से निकले

गौरतलब है कि लखीमपुर खीरी जिले के तिकुनिया क्षेत्र में तीन अक्टूबर को केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा ‘टेनी’ के एक बयान से आक्रोशित किसानों द्वारा मंत्री के पैतृक गांव में आयोजित समारोह में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के दौरे के विरोध को लेकर भड़की हिंसा में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत हो गई थी। इस मामले में गृह राज्य मंत्री के बेटे आशीष समेत कई लोगों के खिलाफ हत्‍या समेत संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया और मामले में अब तक 13 लोग गिरफ्तार किये जा चुके हैं।

 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com