Ashish Patel Cabinet Mantri: ‘मुझे मंत्रिमंडल से हटाया जाएगा तो मैं तैयार हूं’ डबल इंजन की सरकार के मंत्री ने दिया बड़ा बयान
Ashish Patel Cabinet Mantri: 'मुझे मंत्रिमंडल से हटाया जाएगा तो मैं तैयार हूं' डबल इंजन की सरकार के मंत्री ने दिया बड़ा बयान
Ashish Patel Cabinet Mantri / 'मुझे मंत्रिमंडल से हटाया जाएगा तो मैं तैयार हूं' / Image Source: X Handle
लखनऊ: Ashish Patel Cabinet Mantri: केवल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निर्देश पर अपने पद से इस्तीफा देने के बयान से 15 दिनों के भीतर ही पलटते हुए उत्तर प्रदेश के मंत्री आशीष पटेल ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह हटाए जाने के लिए तैयार हैं, लेकिन वह इस्तीफा नहीं देंगे। एक दिन पहले प्रदेश की एसटीएफ से अपनी जान को खतरा होने का आरोप लगाने वाले पटेल ने बृहस्पतिवार को अपने आवास पर पत्रकारों से कहा, “जो लोग डरे हुए हैं और जिन्होंने कुछ गलत किया है, वे इस्तीफा दें। यदि आप मुझे हटाना चाहते हो तो हटा दें, लेकिन मैं इस्तीफा नहीं दूंगा।”
Ashish Patel Cabinet Mantri: यहां पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए तकनीकी शिक्षा मंत्री पटेल ने एक बार फिर एसटीएफ पर निशाना साधा। लेकिन इस बार उन्होंने नाटकीय अंदाज में दिए बयान में कहा, “आपका नाम ‘स्पेशल टास्क फोर्स’ है। मेरा नाम आशीष पटेल है। आप लोगों के पैर में गोली मारा करते हैं, यदि आपमें ताकत है तो मैं आपको मेरे सीने पर गोली मारने की चुनौती देता हूं।” हालांकि मंत्री ने एसटीएफ पर अपने हमले के संदर्भ का खुलासा नहीं किया।
इससे पूर्व मंत्री ने ‘एक्स’ पर 15 दिसंबर को लिखे पोस्ट में कहा था, “सामाजिक न्याय की लड़ाई के लिए अपना दल माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में और गृहमंत्री अमित शाह की उपस्थिति में 2014 में राजग का हिस्सा बना। जिस दिन माननीय प्रधानमंत्री आदेश देंगे, मैं एक सेकेंड भी देर किए बगैर मंत्री पद से इस्तीफा दे दूंगा।”
तकनीकी शिक्षा विभाग में प्रवक्ताओं की प्रोन्नति में अनियमितताओं के आरोपों का सामना कर रहे मंत्री का आरोप है कि उनके खिलाफ एक षड़यंत्र है और उन्होंने अपने खिलाफ षड़यंत्र कर रहे वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों का नाम तक लिया था। अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्र सरकार में राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल भी पार्टी के इस कार्यक्रम में शामिल हुईं। पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अनुप्रिया ने कहा कि वह षड़यंत्रों से नहीं डरेंगी।
उन्होंने कहा, “षड़यंत्रों का संगठन की ताकत से जवाब दिया जाएगा। किसी कार्यकर्ता के खिलाफ षड़यंत्र को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और षड़यंत्रकारियों को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।” यह विवाद तब पैदा हुआ जब अपना दल (कमेरावादी) की नेता और कौशांबी की सिराथू सीट से सपा विधायक पल्लवी पटेल ने तकनीकी शिक्षा विभाग में विभागाध्यक्षों की नियुक्तियों में अनियमितताओं का आरोप लगाया। पल्लवी पटेल ने इस मुद्दे पर विधानसभा में विरोध भी किया।
FAQ: आशीष पटेल के इस्तीफा विवाद और एसटीएफ आरोपों पर अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
1. “आशीष पटेल” ने इस्तीफा देने से क्यों इनकार कर दिया?
आशीष पटेल ने कहा कि वह हटाए जाने के लिए तैयार हैं, लेकिन स्वयं इस्तीफा नहीं देंगे। उनका मानना है कि केवल जो लोग गलत कामों में लिप्त हैं, उन्हें इस्तीफा देना चाहिए।
2. “एसटीएफ” पर आशीष पटेल ने क्या आरोप लगाए हैं?
आशीष पटेल ने एसटीएफ पर अपनी जान को खतरा होने का आरोप लगाया और उन्हें चुनौती दी कि वे सीने पर गोली मारने की हिम्मत दिखाएं। हालांकि, उन्होंने अपने बयान के संदर्भ का खुलासा नहीं किया।
3. “तकनीकी शिक्षा विभाग” में क्या अनियमितताओं के आरोप लगे हैं?
तकनीकी शिक्षा विभाग में प्रवक्ताओं की प्रोन्नति और विभागाध्यक्षों की नियुक्तियों में अनियमितताओं के आरोप लगे हैं। यह मुद्दा सपा विधायक पल्लवी पटेल ने उठाया है।
4. “अनुप्रिया पटेल” ने इस विवाद पर क्या प्रतिक्रिया दी है?
अपना दल (एस) की अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने कहा कि षड़यंत्रों का संगठन की ताकत से जवाब दिया जाएगा और किसी कार्यकर्ता के खिलाफ षड़यंत्र को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
5. “पल्लवी पटेल” का इस विवाद में क्या योगदान है?
सपा विधायक पल्लवी पटेल ने तकनीकी शिक्षा विभाग में नियुक्तियों में अनियमितताओं का आरोप लगाया और इस मुद्दे को विधानसभा में उठाया।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Facebook



