Assembly Election Result: कई मुख्यमंत्री और पूर्व मुख्यमंत्रियों को मिली हार, ये दिग्गज नेता भी हुए धरासायी, देखें नाम

Punjab Uttarakhand UP Results : पंजाब विधानसभा चुनाव में पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह, प्रकाश सिंह बादल और सुखबीर बादल चुनाव मैदान में थे, कांग्रेस से मुख्यमंत्री के तौर पर चरणजीत सिंह चन्नी भी दो सीटों से लड़ रहे थे। उत्तराखंड से मुख्यमंत्री पुष्कर धामी और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत लड़ रहे थे। Assembly election result: Many chief ministers and former chief ministers lost, these veteran leaders also collapsed, see name

Assembly Election Result: कई मुख्यमंत्री और पूर्व मुख्यमंत्रियों को मिली हार, ये दिग्गज नेता भी हुए धरासायी, देखें नाम
Modified Date: November 29, 2022 / 07:53 pm IST
Published Date: March 10, 2022 3:25 pm IST

Punjab Uttarakhand UP Results Live : पंजाब विधानसभा चुनाव में पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह, प्रकाश सिंह बादल और सुखबीर बादल चुनाव मैदान में थे, कांग्रेस से मुख्यमंत्री के तौर पर चरणजीत सिंह चन्नी भी दो सीटों से लड़ रहे थे। उत्तराखंड से मुख्यमंत्री पुष्कर धामी और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत लड़ रहे थे।

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह पटियाला शहर से चुनाव हार गए हैं। कांग्रेस से मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी चमकौर साहिब और भदौर सीट से हार गए हैं, कांग्रेस ने दलित चेहरे के तौर पर चन्नी को सीएम पद का चेहरा घोषित किया था। पंजाब में पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल लांबी सीट से पीछे हैं और उनके बेटे पूर्व डिप्टी सीएम सुखबीर बादल जलालाबाद सीट से चुनाव हार गए हैं। पंजाब ने आप पार्टी ने बड़ी जीत हासिल की है।

read more: भाजपा के 12 विधायकों के निलंबन को लेकर महाराष्ट्र विधानसभा कुछ देर के लिए स्थगित
पंजाब में कांग्रेस की हालत इतनी खराब हो गई है कि दलित सीएम चेहरा के तौर पर पेश किए गए चन्नी दोनों सीटों से चुनाव हार गए हैं। उन्होंने चमकौर साहिब और भदौर सीट से चुनाव लड़ा था। आम आदमी पार्टी की पंजाब में आंधी में कई दिग्गज नेताओं को धूल चटा दी। अकाली दल ने इस बार बसपा के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ा था। कृषि कानूनों के मुद्दे पर अकाली दल ने एनडीए का साथ छोड़ दिया था, वहीं बीजेपी इस बार पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस के साथ मिलकर लड़ रही थी। लेकिन अमरिंदर सिंह खुद अपने गढ़ में चुनाव हार गए,उन्हें आप के अजीत पाल ने हराया है। कांग्रेस नेता और पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू भी चुनाव हार गए हैं।

 ⁠

read more: बढ़ाई गई शायर मुनव्वर राणा के घर की सुरक्षा, योगी के दोबारा सीएम बनने पर यूपी छोड़ने की कही थी बात 
उत्तराखण्ड में पुष्कर धामी खटीमा सीट से चुनाव हार गए हैं, हालाकि उत्तराखंड में बीजेपी 48 सीटों पर आगे चलकर सरकार बनाते दिख रही है, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपनी सीट खटीमा से करीब 6000 वोटों से चुनाव हार गए हैं, कांग्रेस के नेता ओर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत लालकुआं सीट से चुनाव हार गए हैं। उत्तर प्रदेश में डिप्ट सीएम केशव मौर्य पीछे चल रहे हैं। पूर्व सीएम अखिलेश यादव चुनाव जीत गए हैं।

read more: UP Election Result: यूपी में सीटों में न बीजेपी आगे और न समाजवादी पार्टी, इस दल ने उम्मीदवार ने चौंकाया
गोवा में सीएम प्रमोद सावंत सुबह से पीछे चल रहे थे लेकिन अब वे आगे हो गए हैं वहीं पूर्व सीएम मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल पर्रिकर ने भी पणजी सीट से चुनाव हार गए हैं वे निर्दलीय चुनाव हार गए हैं।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com