Attempt to rape students : कोचिंग टीचर स्टूडेंट को बनाना चाहता था ‘एक रात की बीवी’.. नग्न कर बना लिया था वीडियों भी लेकिन तभी

Attempt to rape students : This heart-wrenching story is from Vrindavan in Uttar Pradesh.

Attempt to rape students : कोचिंग टीचर स्टूडेंट को बनाना चाहता था ‘एक रात की बीवी’.. नग्न कर बना लिया था वीडियों भी लेकिन तभी

CAF jawan raped a woman on the pretext of marriage

Modified Date: January 28, 2023 / 11:46 am IST
Published Date: January 28, 2023 11:46 am IST

Attempt to rape students : कोचिंग टीचर के भीतर की हवस उस वक़्त सामने आई जब अपने ही स्टूडेंट पर उसकी नियत डोल गई और वह उसे वह ‘एक रात की बीवी’ बनाने की सोचने लगा। लेकिन ऐसा हो पाता इससे पहले ही अपनी आबरू बचाने स्टूडेंट नदी में कूद गई। कुछ लोगो की नजर उस पर पड़ी और जब उसे बाहर निकाला तब जाकर पूरे मामले का खुलासा हुआ। दिल दहला देने वाला यह पूरा किस्सा उत्तर प्रदेश के वृन्दावन का हैं।

Read more : जया एकादशी के दिन चमकने वाली है इन राशि वालों की किस्मत, सर्वार्थ सिद्धि योग से धनवान बनेंगे ये जातक

Attempt to rape students : जानकारी के मुताबिक़ यहाँ के एक टीचर पर अपनी ही स्टूडेंट्स के साथ रेप की कोशिश करने का जघन्य आरोप लगा हैं। पीड़ित स्टूडेंट के मुताबिक टीचर उस पर गलत नजर रखता था। बीते दिनों जब वह ट्यूशन पढ़ने गई हुई थी इसके बाद टीचर ने उसे कुछ नशीला पदार्थ पिला दिया और रेप की कोशिश करने लगा। लेकिन इसी बीच स्टूडेंट्स होश में आ गई।

 ⁠

Read more : ग्वालियर में एयर फोर्स का प्लेन क्रैश, विमान के हुए कई टुकड़े, देखें दिल दहला देने वाला वीडियो 

Attempt to rape students : होश में आते ही स्टूडेंट सीधे यमुना नदी की तरफ भागी और फिर सीधे नदी में छलांग लगा दी। नदी में पीड़िता को कूदते कुछ लोगो ने देख लिया। इसके बाद युवको ने मशक्कत करते हुए उसे सावधानी से बाहर निकला और फिर पूछताछ की। लेकिन पीड़िता ने जो कुछ बताया वह सुनकर युवको के पैरो तले जमीन खिसक गई।

Read more : मुरैना के पहाड़ गढ़ में एयर फोर्स का प्लेन हुआ क्रैश, लगी आग, मौके पर पहुंचा प्रशासन 

Attempt to rape students : पीड़िता ने बताया की एक टीचर उनका रेप करना चाहता था। इतना ही नहीं बल्कि उस टीचर ने उसका नग्न वीडियो भी बना लिया हैं। उसी से बचने के लिए वह भागते हुए यमुना नदी के मुहाने पर पहुंची थी। युवको ने पीड़िता को पुलिस को सौंपते हुए उसके परिजनों को घटना की जानकारी दें दी हैं। पीड़िता ने बताया की उसे टीचर के नियत के बारे में पहले से पता था लेकिन बदनामी के डर से वह इसका खुलासा नहीं कर रही थी।

Read more : केदारनाथ यात्रा की इस दिन से होगी शुरुआत, सामने आई पट खुलने की तारीख, आप भी देखें

Attempt to rape students : वही जब स्टूडेंट पुलिस के पास पहुंची तो पुलिस ने उनकी रिपोर्ट नहीं लिखी। इसके बाद उन्होंने कनक धारा फाउंडेशन की अध्यक्ष लक्ष्मी गौतम से सम्पर्क किया। पीड़िता ने बताया हैं की जब वह रिपोर्ट लिखाने गई थी तब पुलिस ने भी उससे बदसलूकी की और नशे में होने की बात कहकर उसे थप्पड़ भी लगाया। बहरहाल कनक धारा फाउंडेशन के दखल बाद पीड़िता की रिपोर्ट लिख ली गई हैं। पुलिस अब उस आरोपी टीचर की सरगरमी से तलाश कर रही हैं।
.

 


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown