Ayodhya Ram Mandir Latest Update
Ayodhya Ram Mandir Latest Update : अयोध्या। यूपी के अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कार्य जारी है। नए भवन में राम इस बीच श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास ने मंदिर परिसर में होने वाले अनुष्ठानों की सूची जारी कर दी है। कई दिग्गज हस्तियों को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के लिए निमंत्रण भेजा जा चुका है। तो वहीं देश के कोने कोने से साधु संतों को जमावड़ा भी लगेगा। 22 जनवरी को अयोध्या दुल्हन की तरह सजाई जाएगी। इतना ही नहीं देश के कई कारीगरों ने अपनी कलाकृति के जरिए भगवान श्रीराम की प्रतिमा बनाई हैं। अयोध्या में ही 22 जनवरी, 2024 को राम मंदिर की ‘प्राण प्रतिष्ठा’ से पहले अयोध्या में भगवान राम की झांकी बनाने का काम चल रहा है।
Ayodhya Ram Mandir Latest Update : मुख्य मूर्तिकार रंजीत मंडल कहते हैं, “यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे इन मूर्तियों को तैयार करने का काम मिला। हमें (रामायण के) लगभग 100 आयोजनों के लिए झांकियां तैयार करने के लिए कहा गया है, उनमें से 60 लगभग तैयार हैं और बाकी का काम अगले 2-3 साल में पूरा हो जाएगा।”
#WATCH | Ayodhya, Uttar Pradesh: Chief sculptor Ranjit Mandal says, “It is my fortune that I got the work of preparing these sculptures. We are told to prepare tableaux for around 100 events (of Ramayan), 60 of them are almost ready and the rest will be done in the next 2-3… pic.twitter.com/wAtx25mpKv
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) December 9, 2023
बता दें कि देशभर से 4000 संतों को भी आमंत्रित किया है जो राम जन्मभूमि परिसर में मौजूद रहेंगे। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा, ‘प्राण प्रतिष्ठा समारोह में 50 देशों से एक-एक प्रतिनिधि बुलाने का प्रयास है। आंदोलन के दौरान जान गंवाने वाले 50 कारसेवक परिवारों के लोगों को भी आमंत्रित किया गया है।’ उन्होंने कहा कि न्यायाधीशों, वैज्ञानिकों, लेखकों और कवियों को भी आमंत्रण पत्र भेजा गया हैं।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को 22 जनवरी, 2024 को प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए पहले ही आमंत्रित किया जा चुका है। ट्रस्ट ने 3000 वीवीआईपी सहित 7,000 लोगों को आमंत्रण भेजा है। कार्यक्रम में 1992 में मारे गए कारसेवकों के परिवारों को भी आमंत्रित किया जाएगा। आमंत्रित वीवीआईपी लोगों में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत, योग गुरु राम देव, उद्योगपति रतन टाटा, उद्योगपति गौतम अडाणी भी शामिल हैं।