Hanuman Garhi Ayodhya: अयोध्या के मंदिर में नया नियम लागू, अब भगवान को चढ़ेगा सिर्फ इस चीज का भोग, मंदिर प्रबंधन ने जारी किया फरमान
Hanuman Garhi Ayodhya: अयोध्या के मंदिर में नया नियम लागू, अब भगवान को चढ़ेगा सिर्फ इस चीज का भोग, मंदिर प्रबंधन ने जारी किया फरमान
Hanuman Garhi Ayodhya | Image Source | IBC24
- अयोध्या हनुमानगढ़ी का बड़ा फैसला,
- अब केवल शुद्ध देसी घी के लड्डू ही चढ़ेंगे प्रसाद में,
- मिलावटी प्रसाद पर पूरी तरह रोक,
अयोध्या: Hanuman Garhi Ayodhya: खबर अयोध्या से है अगर आप अयोध्या स्थित सिद्ध पीठ हनुमानगढ़ी में दर्शन-पूजन करना चाह रहे हैं, तो अब आपको कुछ नियमों का पालन भी करना होगा। दरअसल अयोध्या के सिद्ध पीठ हनुमानगढ़ी से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहाँ हनुमानगढ़ी पंचायती व्यवस्था ने एक फरमान जारी किया है जिसके अनुसार 1 जुलाई से यह नियम लागू कर दिया गया है कि हनुमान जी को केवल देसी घी से बने लड्डू ही प्रसाद स्वरूप चढ़ाए जाएंगे।
Hanuman Garhi Ayodhya: इतना ही नहीं लड्डू बेचने वाले व्यापारियों से भी हनुमानगढ़ी के साधु-संतों ने एक महत्वपूर्ण बैठक की है। इस बैठक में यह निर्णय लिया गया कि अब मिलावटी प्रसाद की बिक्री पूर्ण रूप से बंद की जाएगी। लड्डू प्रसाद बेचने वाले व्यापारी अब केवल चार मान्यता प्राप्त कंपनियों के देसी घी का ही उपयोग कर सकेंगे। इसके अलावा लड्डू के डिब्बे पर उस दुकान का नाम स्पष्ट रूप से अंकित करना अनिवार्य होगा। केवल तभी हनुमान जी के गर्भगृह में स्थित पुजारी उस लड्डू को अर्पित करेंगे।
Hanuman Garhi Ayodhya: यही नहीं हनुमानगढ़ी मंदिर के पाँच प्रमुख प्रसाद विक्रेताओं के बीच कल एक और बड़ी बैठक हुई, जिसमें यह फैसला लिया गया कि 1 जुलाई से केवल शुद्ध देसी घी से बने लड्डू ही बजरंगबली को भोग के रूप में चढ़ाए जा सकेंगे। इस निर्णय का उद्देश्य उन लगातार मिल रही मिलावट की शिकायतों को समाप्त करना है, जिससे श्रद्धालुओं को शुद्ध और सात्विक प्रसाद प्राप्त हो सके।

Facebook



