Kharora Murder Case: बहन के प्यार में आशिक बन गया भाई, पर नाबालिग किसी और से करती थी बात, एकतरफा प्रेम में हैवान ने दिया खौफनाक वारदात को अंजाम

Kharora Murder Case: बहन के प्यार में आशिक बन गया भाई, पर नाबालिग किसी और से करती थी बात, एकतरफा प्रेम में हैवान ने दिया खौफनाक 

  • Reported By: Tehseen Zaidi

    ,
  •  
  • Publish Date - July 3, 2025 / 05:40 PM IST,
    Updated On - July 3, 2025 / 05:40 PM IST

Kharora Murder Case | Image Source | IBC24

HIGHLIGHTS
  • नाबालिग की हत्या कर फरार हुआ था प्रेमी भाई,
  • चाकू और पत्थर से की थी निर्मम हत्या,
  • रायपुर-दुर्ग सीमा से गिरफ्तार

रायपुर: Kharora Murder Case:  राजधानी रायपुर के खरोरा स्थित बेलदार सिवनी गांव में पिछले दिनों नाबालिग की हत्या के फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी साहिल धीवर रिश्ते में मृतका का भाई है और एकतरफा प्रेम करता था जिसके चलते घरवालों को कोई शक नहीं हुआ। आरोपी युवती को किसी अन्य युवक से बातचीत क्यों करती है इसी बात को लेकर विवाद करता था।

Read More :  महादेव ऐप केस में वांछित सौरभ आहूजा को पकड़ने पहुंची ED, शादी के मंडप से फेरे छोड़ भागा दूल्हा, अब फेयरमाउंट होटल में दुल्हन से पूछताछ

Kharora Murder Case:  घटना दिनांक को आरोपी साहिल अपने बलौदाबाज़ार स्थित घर से युवती के घर पहुंचा और उसे घुमाने ले जाने के बहाने गांव के पास खेत में ले गया। वहां उसने युवती से किसी और से बातचीत करने को लेकर विवाद किया। विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपी साहिल ने अपने साथ लाए चाकू से युवती के पेट समेत शरीर पर कई वार कर उसकी हत्या कर दी। इतना करने के बाद भी आरोपी नहीं रुका और पास में पड़े एक बड़े पत्थर से युवती के सिर और चेहरे पर वार किया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

Read More : Kinnar Viral Video: नकली किन्नरों का भांडाफोड़! असली ने सरेराह रंगे हाथ पकड़ा, कपड़े उतरवाकर दी ये सजा, वीडियो हुआ वायरल

Kharora Murder Case:  वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। उसकी तलाश में थाना और क्राइम ब्रांच की टीमें लगातार लगी हुई थीं लेकिन आरोपी लगातार अपनी लोकेशन बदल रहा था। अंततः पुलिस ने आरोपी को रायपुर-दुर्ग की सीमा के पास एक गांव में उसके दोस्त के घर से बीती रात गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल खरोरा थाना पुलिस आरोपी से पुछताछ में जुटी है और कोर्ट में पेशकर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजने की तैयारी कर रही है।