Ayodhya Ram Vastra: 22 तारीख को विशेष श्रृंगार से सजेंगे राम लला, हीरेे मोती से जड़ित वस्त्र देख चमक उठेंगी आपकी भी आंखे

Ayodhya Ram Vastra: 22 तारीख को विशेष श्रृंगार से सजेंगे राम लला, हीरेे मोती से जड़ित वस्त्र देख चमक उठेंगी आपकी भी आंखे

Ayodhya Ram Vastra:  22 तारीख को विशेष श्रृंगार से सजेंगे राम लला, हीरेे मोती से जड़ित वस्त्र देख चमक उठेंगी आपकी भी आंखे

Ayodhya Ram Vastra


Reported By: Apurva Pathak,
Modified Date: January 17, 2024 / 11:00 am IST
Published Date: January 17, 2024 11:00 am IST

अयोध्या। Ayodhya Ram Vastra: हीरा पन्ना मोती जड़ित पोशाक भगवान रामलला को रामा दल ट्रस्ट के अध्यक्ष पंडित कल्की राम ने मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास को भेंट किए। वस्त्र भेट करने वाले रामा दल ट्रस्ट के अध्यक्ष पंडित कल्कि राम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 11 दिन का व्रत अनुष्ठान का संकल्प लिए है वह सफलता पूर्वक संपन्न हो इसके लिए मैं अनुष्ठान पर बैठ रहा हूं। मैं मौन धारण करता हूं, अब यह मौन 22 तारीख को प्रधानमंत्री के आगमन के बाद ही टूटेगा। प्रधानमंत्री के स्वास्थ्य दीर्घायु उनके विजय के लिए यह अनुष्ठान चल रहा है।

Read More: Amitabh Bachchan bought land in Ayodhya: अयोध्या के राम मंदिर के पास घर बनाएंगे अमिताभ बच्चन, जमीन की कीमत आई सामने

Ayodhya Ram Vastra: अनुष्ठान में भाग होने के लिए पंडित कल्की राम ने प्रधानमंत्री को निमंत्रण भी दिया है। आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा कि यह वह पोशाक है जो 22 तारीख को प्राण प्रतिष्ठा के दिन भगवान श्री राम को पहनाए जाएंगे। यह उन भगवान श्री राम को पहनाए जाएंगे जिनकी पूजा 1949 से लगातार होती आ रही है। पंडित कल्की राम बराबर भगवान के लिए पोषक और विजय ध्वज देते आ रहे हैं। पंडित कल्की राम प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के विजय के लिए लगातार अनुष्ठान करते रहते हैं।

 ⁠

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में