Ram Mandir VIP Access for Foreigners: राम मंदिर ट्रस्ट का बड़ा फैसला, मंदिर आने वाले इन श्रद्धालुओं को मिलेगा VIP प्रवेश, बस करना होगा ये काम

Ram Mandir VIP Access for Foreigners: राम मंदिर ट्रस्ट का बड़ा फैसला, मंदिर आने वाले इन श्रद्धालुओं को मिलेगा VIP प्रवेश, बस करना होगा ये काम

Ram Mandir VIP Access for Foreigners:  राम मंदिर ट्रस्ट का बड़ा फैसला, मंदिर आने वाले इन श्रद्धालुओं को मिलेगा VIP प्रवेश, बस करना होगा ये काम

Ram Temple VIP Access for Foreigners । Photo Credit: IBC24 File Image

Modified Date: January 22, 2025 / 04:53 pm IST
Published Date: January 22, 2025 4:53 pm IST

अयोध्या। Ram Mandir VIP Access for Foreigners: अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को आज 1 साल पूरे हो चुके हैं। इस अवसर पर राम मंदिर ट्रस्ट ने एक बड़ा फैसला किया है। जिसमें कहा गया है कि, राम मंदिर में आने वाले विदेशी श्रद्धालुओं को पासपोर्ट दिखाने पर वीआईपी प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। बताया गया कि, तीर्थयात्रियों के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए सुविधाएं विकसित कर रहा है।

Read More: Girl Viral Video: फेमस होने के लिए लड़की ने पार की सारी हदें, आधे कपड़े पहनकर आई सड़क पर, वीडियो देख भड़कें यूजर्स

उन्होंने कहा कि, पिछले 20 दिनों में ही 100 से अधिक विदेशी श्रद्धालु रामलला के दरबार में आए हैं। अधिकारियों ने बताया कि, प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले में आने वाले कई विदेशी और प्रवासी भारतीय अयोध्या में रुक रहे हैं।इनमें से कुछ प्रयागराज जाने से पहले रामलला के मंदिर में दर्शन कर रहे हैं।

 ⁠

Read More: TRAI issued new guidelines: रिचार्ज की चिंता खत्म: बिना रिचार्ज किए 90 दिनों तक चलता रहेगा सिम, TRAI ने जारी की नई गाइडलाइंस

Ram Mandir VIP Access for Foreigners: राम मंदिर के ट्रस्टी अनिल मिश्रा ने कहा, ‘‘मंदिर में वीआईपी दर्शन के लिए पास ट्रस्ट या वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की संस्तुति के आधार पर जारी किए जाते हैं। विदेशी नागरिकों और एनआरआई के लिए विशेष व्यवस्था की गई है, जो मंदिर में सुचारु रूप से दर्शन सुनिश्चित करने के लिए अपने पासपोर्ट का उपयोग करके वीआईपी पास प्राप्त कर सकते हैं। ट्रस्ट ने बताया कि, राम लला के दरबार में आने वाले विदेशी भक्तों की संख्या लगातार बढ़ रही है। यह मंदिर में वैश्विक रुचि को दर्शाता है।


लेखक के बारे में