सहारनपुर में आयुर्वेदिक कॉलेज के छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

सहारनपुर में आयुर्वेदिक कॉलेज के छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

सहारनपुर में आयुर्वेदिक कॉलेज के छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
Modified Date: January 26, 2026 / 03:38 pm IST
Published Date: January 26, 2026 3:38 pm IST

सहारनपुर (उप्र), 26 जनवरी (भाषा) सहारनपुर जिले के एक कालेज में दिल्ली के प्रथम वर्ष के छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई, जिसके बाद उसके परिवार के सदस्यों ने विरोध प्रदर्शन किया। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार छात्र की पहचान गुरु द्रोणाचार्य आयुर्वेदिक कॉलेज में पढ़ने वाले विशाल (28) के रूप में हुई है।

रविवार को छात्र की मौत होने की सूचना मिलते ही उसका परिवार और रिश्तेदार सोमवार सुबह कॉलेज पहुंचे और परिसर के बाहर विरोध प्रदर्शन करते हुए उसकी हत्या का आरोप लगाया।

दिल्ली में रहने वाले विशाल के भाई अरुण ने कॉलेज प्रबंधन पर विशाल की हत्या का आरोप लगाया और दावा किया कि संस्थान में रैगिंग की शिकायतें की गई थीं, जिन्हें अधिकारियों के संज्ञान में लाया गया था, लेकिन उन पर कोई कार्रवाई नहीं की गई।

अरुण के अनुसार, रविवार शाम को परिवार के पास मोनू नाम के एक व्यक्ति का फोन आया, जिसने बताया कि विशाल का दुर्घटना का शिकार हो गया है और उसे मामूली चोटें आई हैं।

हालांकि, जब परिवार सहारनपुर पहुंचा, तो उन्हें बताया गया कि विशाल की पहले ही मौत हो चुकी है और उसका शव मुर्दाघर में रखा गया है।

परिवार के सदस्यों ने आगे आरोप लगाया कि उनके पहुंचने से पहले विशाल के मोबाइल फोन की जांच की गई थी और उसके संदेशों व कॉल रिकॉर्ड के साथ छेड़छाड़ की गई थी।

अरुण ने यह दावा भी किया कि 2024 बैच के कुछ वरिष्ठ छात्रों की विशाल से दुश्मनी थी और एक लड़की से जुड़े विवाद को लेकर वे उसे नुकसान पहुंचाने की योजना बना रहे थे।

पुलिस को मिली शिकायत में दिल्ली के बुध विहार के निवासी पीड़ित के पिता पटे बहादुर ने आरोप लगाया कि घटना के समय विशाल 2024 बैच के दो छात्रों के साथ मोटरसाइकिल पर सवार था।

उन्होंने कहा कि इसे एक दुर्घटना बताया गया है। उन्होंने कहा कि विशाल की मौत हो गई जबकि अन्य छात्रों को केवल मामूली चोटें आईं, जिससे संदेह पैदा होता है।

पिता ने मोहित, हर्ष, हर्षित, आसिफ, शिवम, मोनू पंडित और एक शिक्षक समेत कई व्यक्तियों पर अपने बेटे की हत्या की साजिश रचने और सबूत नष्ट करने के प्रयास का आरोप लगाया है।

थाना प्रभारी निरीक्षक अक्षय शर्मा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और शिकायत के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।

इस बीच, कॉलेज प्रबंधन ने घटना पर कोई प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं की है। पुलिस ने बताया कि एहतियात के तौर पर कॉलेज परिसर और उसके आसपास बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं।

भाषा सं आनन्द जोहेब

जोहेब


लेखक के बारे में