MLA Indrajeet Saroj Statement: सपा विधायक का हिन्दू-देवताओं पर विवादित टिप्पणी.. अखिलेश यादव ने झाड़ लिया पल्ला, बोले, ”नहीं सुना बयान’..

माहौल खराब करने वाले बयानों के बीच समाजवादी पार्टी नेतृत्व ने इन बयानों से दूरी बनाते हुए प्रगतिशील मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करने का संदेश दिया है।

MLA Indrajeet Saroj Statement: सपा विधायक का हिन्दू-देवताओं पर विवादित टिप्पणी.. अखिलेश यादव ने झाड़ लिया पल्ला, बोले, ”नहीं सुना बयान’..

SP MLA Indrajeet Saroj Statement on Hindu deities || Image- Samajwadi Party File

Modified Date: April 15, 2025 / 07:25 pm IST
Published Date: April 15, 2025 7:20 pm IST
HIGHLIGHTS
  • अखिलेश यादव ने विवादित बयानों से दूरी बनाकर प्रगतिशील राजनीति पर दिया ज़ोर।
  • इंद्रजीत सरोज ने देवी-देवताओं की शक्ति पर ऐतिहासिक संदर्भ में उठाए सवाल।
  • रामजी लाल सुमन के राणा सांगा पर बयान से क्षत्रिय समाज में गहरा आक्रोश।

SP MLA Indrajeet Saroj Statement on Hindu deities: आजमगढ़ : समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को पार्टी विधायक इंद्रजीत सरोज और नेता रामजी लाल सुमन के विवादित बयानों से पल्ला झाड़ते हुए कहा कि वह इस तरह के बयानों के पक्ष में नहीं हैं। उन्होंने कहा कि अगर इतिहास की चर्चा समाज को सकारात्मक दिशा नहीं दे सकती, तो उसे छोड़ देना बेहतर है।

Read More: Hathras Road Accident: पलक झपकते ही बुझ गए एक ही घर के दो चिराग, दर्दनाक हादसे में दो भाइयों समेत तीन लोगों की मौत से मचा हड़कंप 

अखिलेश यादव ने कहा, “मैंने इंद्रजीत सरोज और रामजी लाल सुमन का बयान नहीं सुना है, लेकिन मैं पार्टी में यह बात ज़रूर कहूंगा कि इतिहास से जुड़े किसी मुद्दे को उठाने से बचना चाहिए। अगर इतिहास हमें कोई सकारात्मक दिशा नहीं दे सकता, तो उस पर चर्चा नहीं होनी चाहिए। समाजवादियों ने हमेशा प्रगतिशील बातों पर ज़ोर दिया है।”

 ⁠

क्या था इंद्रजीत सरोज का विवादित बयान?

SP MLA Indrajeet Saroj Statement on Hindu deities: बता दें कि, सपा विधायक इंद्रजीत सरोज ने ऐतिहासिक मुस्लिम आक्रमणकारियों के संदर्भ में भारत के देवी-देवताओं की शक्ति पर सवाल खड़ा किया था। उन्होंने कहा था, “अगर हमारे देवी-देवता शक्तिशाली होते, तो मोहम्मद बिन कासिम, मोहम्मद गौरी और गजनवी जैसे लुटेरे भारत में घुस नहीं पाते। उन्हें श्राप देना चाहिए था ताकि वे राख हो जाते।” सरोज ने दोहराया कि मंदिरों में अगर शक्ति होती, तो देश को लूटने वाले आक्रमणकारी सफल नहीं हो पाते।

राणा सांगा पर भी हुआ विवाद

इससे पहले समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन ने राणा सांगा को लेकर दिए गए बयान में उन्हें “देशद्रोही” कहा था। उन्होंने कहा था कि राणा सांगा ने इब्राहिम लोदी को हराने के लिए बाबर को भारत बुलाया, जो देश के खिलाफ था।

SP MLA Indrajeet Saroj Statement on Hindu deities: इस बयान के विरोध में क्षत्रिय समुदाय उबल पड़ा था। 26 मार्च को आगरा में सांसद सुमन के आवास के बाहर प्रदर्शन के दौरान हिंसा भी हुई थी, जिसमें पथराव और तोड़फोड़ की घटनाएं हुईं। करणी सेना ने इस बयान की कड़ी आलोचना करते हुए 13 अप्रैल को आगरा में ‘रक्त स्वाभिमान सम्मेलन’ का आयोजन किया। सम्मेलन में राणा सांगा की वीरता और देशभक्ति को याद किया गया।

Read Also: National Herald Case Chargsheet: नेशनल हेराल्ड मामले पर चार्जशीट दाखिल.. सोनिया, राहुल गांधी समेत सैम पित्रोदा का नाम भी शामिल, 25 को सुनवाई

बहरहाल माहौल खराब करने वाले बयानों के बीच समाजवादी पार्टी नेतृत्व ने इन बयानों से दूरी बनाते हुए प्रगतिशील मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करने का संदेश दिया है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown