बागपत: युवक ने पत्नी की गला रेतकर हत्या की, गिरफ्तार

बागपत: युवक ने पत्नी की गला रेतकर हत्या की, गिरफ्तार

बागपत: युवक ने पत्नी की गला रेतकर हत्या की, गिरफ्तार
Modified Date: May 7, 2025 / 07:49 pm IST
Published Date: May 7, 2025 7:49 pm IST

बागपत (उत्तर प्रदेश), सात मई (भाषा) उत्तर प्रदेश के बागपत जनपद के ठाकुर द्वारा मोहल्ले में बुधवार को एक युवक ने अपनी पत्नी की कथित रूप से गला रेतकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

अपर पुलिस अधीक्षक (बागपत) नरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि घटना बुधवार दोपहर लगभग एक बजे की है जब प्रशांत (30) नामक युवक ने अपनी पत्नी नेहा (28) की उसके मायके में गला काटकर हत्या कर दी।

उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला कि पति को इस बात का संदेह था कि उसके पति के अन्य लोगों के साथ अवैध संबंध हैं।

 ⁠

इसी के चलते दंपति के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था और नेहा करीब डेढ़ महीने से अपने मायके में रह रही थी।

पुलिस ने बताया कि आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की जांच जारी है।

भाषा सं जफर

संतोष

संतोष


लेखक के बारे में