Bahraich Boat Accident: बहराइच में बड़ा हादसा, नदी में नाव पलटने से 24 लोग डूबे, CM योगी ने जताया दुख

Bahraich Boat Accident: नाव में सवार करीब 28 लोग नदी में गिर गए। इनमें से 4 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया, जबकि 24 लोग अब भी लापता हैं। रात के अंधेरे में भी सर्च ऑपरेशन जारी है

Bahraich Boat Accident: बहराइच में बड़ा हादसा, नदी में नाव पलटने से 24 लोग डूबे, CM योगी ने जताया दुख
Modified Date: October 29, 2025 / 10:28 pm IST
Published Date: October 29, 2025 10:23 pm IST
HIGHLIGHTS
  • नदी के बीच धारा में नाव का संतुलन बिगड़ा
  • नाव में सवार करीब 28 लोग नदी में गिर गए
  • गांव का माहौल शोक और चिंता में डूबा
  • 4 लोगों को सुरक्षित निकाला, 24 लोग अब भी लापता

रिपोर्ट: सरफ़राज़ आलम, बहराइच

बहराइच: Bahraich Boat Accident, उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में बुधवार शाम बड़ा हादसा हो गया। सुजौली इलाके के कतर्नियाघाट रेंज के भरथापुर गांव के पास कौड़ियाला नदी में एक नाव पलट गई। नाव में सवार करीब 28 लोग नदी में गिर गए। इनमें से 4 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया, जबकि 24 लोग अब भी लापता हैं। रात के अंधेरे में भी सर्च ऑपरेशन जारी है, जबकि गांव का माहौल शोक और चिंता में डूबा हुआ है।

वहीं घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई और गोताखोरों की मदद से सर्च अभियान शुरू कर दिया गया है। अंधेरा होने के कारण राहत कार्य में दिक्कतें आ रही हैं, लेकिन टीमें लगातार लोगों की तलाश में जुटी हुई हैं।

नदी के बीच धारा में नाव का संतुलन बिगड़ा

जानकारी के अनुसार, भरथापुर गांव गेरुआ नदी के पार बसा हुआ है। यहां के लोग अक्सर नाव से पड़ोसी जिले लखीमपुर खीरी के खैरटिया गांव और आसपास के इलाकों में आते-जाते हैं। बुधवार शाम करीब 6 बजे ग्रामीण नाव से भरथापुर लौट रहे थे, तभी नदी के बीच धारा में नाव का संतुलन बिगड़ गया और वह पलट गई।

 ⁠

स्थानीय लोगों के मुताबिक, नदी का बहाव तेज था, जिसके चलते नाव अनियंत्रित होकर डूब गई। हादसे में बचाए गए लोगों में लक्ष्मी नारायण (पुत्र विसेसर), रानी देवी (पत्नी रामाधार), ज्योति (पुत्री आनंद कुमार) और हरिमोहन (पुत्र रामकिशोर) शामिल हैं। घटना की जानकारी मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया। बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और राहत कार्य में प्रशासन की मदद कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर दुख जताया

वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर गहरा दुख जताते हुए अधिकारियों को तत्काल राहत व बचाव कार्य तेज करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने संबंधित टीमों को मौके पर डटे रहने और हर संभव सहायता प्रदान करने का आदेश दिया है।

इन्हे भी पढ़ें:

खडसे के बंगले से छह लाख रुपये का सामान चोरी, कई महत्वपूर्ण दस्तावेज भी गायब

Sagar News: इस शहर में पलायन कर रहे हिंदू परिवार, मुस्लिमों पर लगे प्रताड़ित करने के आरोप, प्रशासन ने शुरू की जांच


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com