Bahraich Boat Accident: बहराइच में बड़ा हादसा, नदी में नाव पलटने से 24 लोग डूबे, CM योगी ने जताया दुख
Bahraich Boat Accident: नाव में सवार करीब 28 लोग नदी में गिर गए। इनमें से 4 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया, जबकि 24 लोग अब भी लापता हैं। रात के अंधेरे में भी सर्च ऑपरेशन जारी है
- नदी के बीच धारा में नाव का संतुलन बिगड़ा
- नाव में सवार करीब 28 लोग नदी में गिर गए
- गांव का माहौल शोक और चिंता में डूबा
- 4 लोगों को सुरक्षित निकाला, 24 लोग अब भी लापता
रिपोर्ट: सरफ़राज़ आलम, बहराइच
बहराइच: Bahraich Boat Accident, उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में बुधवार शाम बड़ा हादसा हो गया। सुजौली इलाके के कतर्नियाघाट रेंज के भरथापुर गांव के पास कौड़ियाला नदी में एक नाव पलट गई। नाव में सवार करीब 28 लोग नदी में गिर गए। इनमें से 4 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया, जबकि 24 लोग अब भी लापता हैं। रात के अंधेरे में भी सर्च ऑपरेशन जारी है, जबकि गांव का माहौल शोक और चिंता में डूबा हुआ है।
वहीं घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई और गोताखोरों की मदद से सर्च अभियान शुरू कर दिया गया है। अंधेरा होने के कारण राहत कार्य में दिक्कतें आ रही हैं, लेकिन टीमें लगातार लोगों की तलाश में जुटी हुई हैं।
नदी के बीच धारा में नाव का संतुलन बिगड़ा
जानकारी के अनुसार, भरथापुर गांव गेरुआ नदी के पार बसा हुआ है। यहां के लोग अक्सर नाव से पड़ोसी जिले लखीमपुर खीरी के खैरटिया गांव और आसपास के इलाकों में आते-जाते हैं। बुधवार शाम करीब 6 बजे ग्रामीण नाव से भरथापुर लौट रहे थे, तभी नदी के बीच धारा में नाव का संतुलन बिगड़ गया और वह पलट गई।
स्थानीय लोगों के मुताबिक, नदी का बहाव तेज था, जिसके चलते नाव अनियंत्रित होकर डूब गई। हादसे में बचाए गए लोगों में लक्ष्मी नारायण (पुत्र विसेसर), रानी देवी (पत्नी रामाधार), ज्योति (पुत्री आनंद कुमार) और हरिमोहन (पुत्र रामकिशोर) शामिल हैं। घटना की जानकारी मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया। बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और राहत कार्य में प्रशासन की मदद कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर दुख जताया
वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर गहरा दुख जताते हुए अधिकारियों को तत्काल राहत व बचाव कार्य तेज करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने संबंधित टीमों को मौके पर डटे रहने और हर संभव सहायता प्रदान करने का आदेश दिया है।
इन्हे भी पढ़ें:
खडसे के बंगले से छह लाख रुपये का सामान चोरी, कई महत्वपूर्ण दस्तावेज भी गायब

Facebook



