प्रेमी की ऐसी हरकत बर्दाश्त नहीं कर पाई प्रेमिका, चेहरे पर फेंका तेजाब, दिल दहला देगी वजह
Premika ne Premi par tejab feka: प्रेमी की ऐसी हरकत बर्दाश्त नहीं कर पाई प्रेमिका, चेहरे पर फेंका तेजाब, दिल दहला देगी वजह
Premika ne Premi par tejab feka
बलिया। बलिया जिले के बांसडीह रोड क्षेत्र में एक युवती ने कथित रूप से दूसरी लड़की से शादी करने से नाराज होकर अपने प्रेमी के चेहरे पर तेजाब फेंक दिया। पुलिस ने आरोपी युवती को हिरासत में ले लिया है।
Read more: UP News: चचेरे भाई-बहन को हुआ एक-दूसरे से प्यार, परिजनों ने किया इनकार तो उठाया खौफनाक कदम, हैरान कर देगी वजह
पुलिस सूत्रों ने बुधवार को यहां बताया कि बांसडीह रोड थाना क्षेत्र के एक गांव में मंगलवार की शाम राकेश बिंद नामक युवक की शादी थी और बारात रवाना होने वाली थी। इसी दौरान उसी के गांव की रहने वाली लक्ष्मी नामक युवती ने राकेश के चेहरे पर तेजाब फेंक दिया। घटना के बाद राकेश को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया।
Read more: Krissan Barretto Wedding: दुल्हन बनी ‘कैसी ये यारियां ‘ फेम क्रिसैन बैरेटो, बॉयफ्रेंड संग लिए सात फेरे, मंडप पर किया लिपलॉक
उन्होंने बताया कि लक्ष्मी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पूछताछ में पता चला है कि राकेश का लक्ष्मी के साथ पूर्व में प्रेम प्रसंग था मगर वह उसके बजाय किसी अन्य लड़की से शादी कर रहा था। सूत्रों ने बताया कि इस मामले में राकेश की मां मुनि देवी की तहरीर पर लक्ष्मी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।

Facebook



