श्री काशी विश्वनाथ धाम में 11 अगस्त से प्लास्टिक सामग्री के उपयोग पर प्रतिबंध

श्री काशी विश्वनाथ धाम में 11 अगस्त से प्लास्टिक सामग्री के उपयोग पर प्रतिबंध

श्री काशी विश्वनाथ धाम में 11 अगस्त से प्लास्टिक सामग्री के उपयोग पर प्रतिबंध
Modified Date: July 28, 2025 / 10:41 am IST
Published Date: July 28, 2025 10:41 am IST

वाराणसी (उप्र), 28 जुलाई (भाषा) श्री काशी विश्वनाथ मंदिर प्रशासन ने पोस्टर जारी कर इस धाम में प्लास्टिक सामग्री को 11 अगस्त से प्रतिबंधित करने की घोषणा की है।

पोस्टर में कहा गया कि 11 अगस्त से परिसर में किसी भी प्रकार के प्लास्टिक पात्र के साथ प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।

मंदिर परिसर और उसके आस पास लगाए पोस्टर में दर्शनार्थियों से अनुरोध किया गया है कि धाम के परिसर को स्वच्छ, पवित्र और प्लास्टिक मुक्त बनाये रखने में सहयोग करें।

 ⁠

मंदिर प्रशासन के अधिकारियों ने बताया कि अब श्रद्धालु प्लास्टिक के किसी भी तरह के पात्र में बाबा को जल अर्पित नहीं कर सकेंगे।

उन्होंने बताया कि इसके लिए सावन के पहले दिन से जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है और लोगों को बताया जा रहा है कि वह जल या कोई भी सामान प्लास्टिक के पात्र में लेकर प्रवेश न करें।

भाषा सं आनन्द खारी

खारी


लेखक के बारे में