बांदा : लूट के मामले के तीन आरोपी पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

बांदा : लूट के मामले के तीन आरोपी पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

बांदा : लूट के मामले के तीन आरोपी पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार
Modified Date: September 23, 2025 / 07:34 pm IST
Published Date: September 23, 2025 7:34 pm IST

बांदा (उप्र), 23 सितंबर (भाषा) बांदा जिले के मटौंध थाना क्षेत्र में पुलिस मुठभेड़ के बाद तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया।

बांदा के अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) शिवराज ने बताया कि मटौंध थाना पुलिस और विशेष अभियान समूह (एसओजी) की टीम सोमवार देर रात खड्डी तिराहा के पास वाहनों की जांच कर रही थी तभी पुलिस ने एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन संदिग्ध लोगों को रोकने की कोशिश की, लेकिन वे भागने लगे।

 ⁠

उन्होंने बताया कि घेराबंदी करने पर बदमाशों ने पुलिस पर गोलियां चला दीं। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपी चंद्रभान के पैर में गोली लगी, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार किए गए दो अन्य बदमाशों की पहचान शिवपूजन और बृजेश के रूप में हुई है।

उन्होंने बताया कि पूछताछ में तीनों बदमाशों ने 21 सितंबर को चमरहा गांव के रहने वाले प्रमोद के साथ लूट की वारदात को स्वीकार किया है।

गिरफ्तार बदमाशों के कब्जे से मोटरसाइकिल, अवैध तमंचे, कारतूस और लूट का सामान बरामद किए गए हैं। उन्होंने बताया कि तीनों के खिलाफ पहले से ही कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।

भाषा सं जफर खारी

खारी

खारी


लेखक के बारे में