Indore Live Cricket Match: दिव्यांग युवक की एक अपील पर सीएम यादव की संवेदनशील पहल, इंदौर स्टेडियम में दिलाई एंट्री, बोला- मुख्यमंत्री ने मेरे सपने को सच कर दिया
Indore Live Cricket Match: दिव्यांग युवक की एक अपील पर सीएम यादव की संवेदनशील पहल, इंदौर स्टेडियम में दिलाई एंट्री, बोला- मुख्यमंत्री ने मेरे सपने को सच कर दिया
Indore IND vs NZ 3rd OD Live Cricket Match/Image Source: IBC24
- दिव्यांग युवक का सपना बना हकीकत
- CM मोहन यादव की संवेदनशीलता ने जीत लिया दिल
- अभिषेक सोनी ने पहली बार देखा लाइव मैच
भोपाल: Indore Live Cricket Match: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की संवेदनशीलता और तत्परता से एक दिव्यांग युवक का सपना आखिरकार साकार हो गया। क्रिकेट प्रेमी दिव्यांग युवक अभिषेक सोनी की वह इच्छा, जिसे उसने सोशल मीडिया के माध्यम से साझा किया था, अब एक खूबसूरत याद में बदल गई है।
मुख्यमंत्री ने दिव्यांग युवक को दिलाई स्टेडियम में एंट्री (CM Mohan Yadav initiative)
Disabled youth cricket dream: दरअसल, अभिषेक सोनी ने एक भावुक वीडियो बनाकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से आग्रह किया था कि उसे जीवन में एक बार स्टेडियम में जाकर लाइव क्रिकेट मैच देखने का अवसर दिया जाए। अभिषेक की इस सच्ची और दिल छू लेने वाली अपील पर मुख्यमंत्री ने तुरंत संज्ञान लिया और बिना किसी देरी के उसके लिए इंदौर में आयोजित मैच देखने की पूरी व्यवस्था करवाई। मुख्यमंत्री की पहल के बाद अभिषेक स्टेडियम पहुंचा और पहली बार लाइव मैच देखने का अनुभव प्राप्त किया। स्टेडियम के माहौल, दर्शकों के उत्साह और खिलाड़ियों के प्रदर्शन ने अभिषेक को भावुक कर दिया। मैच देखने के बाद अभिषेक ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने उसकी एक छोटी-सी इच्छा को बहुत बड़ी खुशी में बदल दिया है।
एक अपील और पूरा हुआ सपना! (Indore live cricket match)
Indore Live Cricket Match: अभिषेक ने कहा कि मुख्यमंत्री जी ने मेरे सपने को सच कर दिया। आज मैं बेहद खुश हूं यह पल मैं जिंदगी भर नहीं भूलूंगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की यह पहल न सिर्फ एक दिव्यांग युवक के चेहरे पर मुस्कान लेकर आई, बल्कि यह भी साबित कर गई कि संवेदनशील और जनभावनाओं को समझने वाला नेतृत्व ही सुशासन की असली पहचान होता है।

Facebook


