UP Latest Crime News: झाड़ियॉं में मिली महिला आरक्षक की लाश.. साथी सिपाही ने इस वजह से उतारा मौत के घाट, किया था ये काण्ड

इस मामले में पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार ने मौके का निरीक्षण किया और बताया कि महिला सिपाही की हत्या उसके साथी आरक्षी ने की है। मृतका सुबेहा थाने में तैनात थी और 2024 में रामनगर थाने के एक सिपाही पर दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया था, जिसमें पुलिस ने फाइनल रिपोर्ट लगा दी थी।

  •  
  • Publish Date - July 30, 2025 / 11:21 PM IST,
    Updated On - July 30, 2025 / 11:21 PM IST

Female constable Murder in Barabanki || Image- Connecticut Public

HIGHLIGHTS
  • झाड़ियों में मिली महिला सिपाही विमलेश की जली लाश।
  • साथी सिपाही पर हत्या का शक, टीम गठित।
  • सुबेहा थाने में तैनात थी मृतक सिपाही विमलेश।

Female constable Murder in Barabanki: बाराबांकी: उत्तर प्रदेश के जिलों में रेप, हत्या और लूटपाट जैसी आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। ताजा मामला बाराबंकी जिले का है। यहाँ बहराइच हाईवे के पास मसौली थाना क्षेत्र के बिंदौरा गांव के पास महिला सिपाही विमलेश कुमारी का शव संदिग्ध हालत में झाड़ियों से बरामद किया गया है। मृतका एके वर्दी पर लगी नेम प्लेट से उसकी पहचान की जा सकी।.

READ MORE: Bilaspur High Court News: “जिले के कलेक्टर BEO को सस्पेंड नहीं कर सकते”.. अहम टिप्पणी के साथ बिलासपुर HC ने रद्द किया निलंबन का आदेश

गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन

Female constable Murder in Barabanki: इस मामले में पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार ने मौके का निरीक्षण किया और बताया कि महिला सिपाही की हत्या उसके साथी आरक्षी ने की है। मृतका सुबेहा थाने में तैनात थी और 2024 में रामनगर थाने के एक सिपाही पर दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया था, जिसमें पुलिस ने फाइनल रिपोर्ट लगा दी थी। बाद में 164 के बयान में महिला सिपाही ने कोर्ट मैरिज की बात स्वीकार की थी। पुलिस और फोरेंसिक टीम साक्ष्य जुटाने में लगी है। आरोपी सिपाही की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी गई है।