बरेलीः नाबालिग के साथ अश्लील हरकतें करने के आरोप में अनाथालय का प्रधान गिरफ्तार

बरेलीः नाबालिग के साथ अश्लील हरकतें करने के आरोप में अनाथालय का प्रधान गिरफ्तार

बरेलीः नाबालिग के साथ अश्लील हरकतें करने के आरोप में अनाथालय का प्रधान गिरफ्तार
Modified Date: October 15, 2023 / 02:27 pm IST
Published Date: October 15, 2023 2:27 pm IST

बरेली, 15 अक्टूबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के बरेली शहर के एक अनाथालय में आठ साल की अनाथ छात्रा के साथ छेड़छाड़ करने के आरोप में पुलिस ने अनाथालय के प्रधान को गिरफ्तार किया है। एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

बरेली शहर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) धर्मेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस को अनाथालय के स्टाफ ने शिकायती पत्र देते हुए आरोप लगाया था कि 31 जुलाई को मध्‍यावकाश के वक्त अनाथालय के प्रधान ने एक अनाथ बच्ची के साथ अश्लील हरकतें की थीं, जिसकी शिकायत खुद छात्रा ने वार्डन से बातचीत के दौरान की थी।

पत्र के मुताबिक, पीड़िता ने मामले की जानकारी अनाथालय में रहने वाली अपनी बड़ी बहन को भी दी थी।

 ⁠

एसएचओ के अनुसार, आरोपी प्रधान ओमकार आर्य (39) बरेली कैंट थाना क्षेत्र के एक गांव का रहने वाला है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने आर्य के खिलाफ यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

एसएचओ के मुताबिक, अनाथालय कमेटी को प्रधान की हरकत की शिकायत उसी दिन दे दी गई थी, बावजूद इसके वह मामले में क्यों खामोश रही और पुलिस को सूचित नहीं किया, यह भी जांच का विषय है। उन्होंने कहा कि मामले में साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हालांकि, शिकायतकर्ता का कहना है कि वह खुद कोतवाली पुलिस के पास शिकायत लेकर गई थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। उसने बताया कि इसके बाद वह वार्डन के साथ एसएसपी बरेली के पास पहुंची, जिनके निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ शनिवार रात दस बजे प्राथमिकी दर्ज की और फिर उसे गिरफ्तार कर लिया।

भाषा

सं आनन्द पारुल

पारुल


लेखक के बारे में