Nude Photos For Marrige: प्रेमिका से शादी के लिए 10वीं के छात्र ने भेजी अपनी न्यूड तस्वीर, फोकस करके दिखाया इन अंगों को
Nude Photos For Marrige: प्रेमिका से शादी के लिए 10वीं के छात्र ने भेजी अपनी न्यूड तस्वीर, फोकस करके दिखाया इन अंगों को
बरेली: Nude Photos For Marrige यहां से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसे सुलझाने के बाद पुलिस वालों के भी होश उड़ गए। दरअसल प्रेमिका से शादी के लिए 12वीं के छात्र ने ऐसी साजिश रचि की परिवार नहीं पुलिस वाले भी 24 घंटे तक हलाकान होते रहे। आखिरकार युवक बेहोश एवं चोटिल अवस्था में बभियाना रेलवे स्टेशन पर मिला, जिसके बाद पुलिस ने पूरे मामले में खुलासा किया। तो चलिए जानते हैं कि युवक ने प्रेमिका के साथ शादी के लिए ऐसा क्या कांड कर दिया कि पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गया।
Nude Photos For Marrige दरअसल मामला गांव भोलापुर गांच का है, जहां रहने वाले दीनानाथ राजपूत की पत्नी सोमवती ने बताया, गुरुवार रात आठ बजे उनके बेटे संतोष कुमार के पास के किसी का फोन आया। संतोष ने 12 वीं की परीक्षा दी है। फोन रिसीव करने के बाद संतोष घर से चला गया। पूरी रात बीत गई संतोष नहीं लौटा। उसका फोन भी बंद था। सोमवती ने परिवार वालों को जानकारी दी। पूरी रात संतोष के चचेरे भाई वेद प्रकाश राजपूत व राजेश आदि खोजबीन में लगे रहे। दोपहर बाद उसके चचेरे भाई वेद प्रकाश के मोबाइल पर किसी ने मैसेज किया और फोटो भेजा। जिसमें संतोष के शरीर पर चोट के निशान थे और नग्न अवस्था में था।
मैसेज और फोटो देखकर परिवार वालों के होश उड़ गए। थानाध्यक्ष ट्रेनी आईपीएस ईशान सोनी ने जिससे मैसेज आया था, उस युवक को पकड़ा। बभियाना रेलवे स्टेशन से संतोष को पुलिस लेकर आई। पता चला संतोष का किसी युवती से प्रेम प्रसंग है। परिवार ने शादी करने से मना कर दिया तो अपहरण का नाटक दबाव बनाने को किया। सारी साजिश शादी करने के लिए रची गई थी और घर वालों को ब्लैकमेल करने के लिए फोटो भेजी थी।
पुलिस के आगे पोल खुल गई। पुलिस ने बेहोश संतोष को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया और परिजनों को इसकी जानकारी दी। पुलिस का कहना है कि संतोष का इलाज जारी है और हालत में सुधार होते ही उसका बयान दर्ज किया जाएगा। फर्जी अपहरण के मामले में कार्रवाई की जाएगी।
IBC24 का लोकसभा चुनाव सर्वे: देश में किसकी बनेगी सरकार ? प्रधानमंत्री के तौर पर कौन है आपकी पहली पसंद ? क्लिक करके जवाब दें
देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Facebook



