Garba Organizer call Recording with Muslim Boy: ‘अरे 4 को लेकर आओ कोई दिक्कत नहीं’ गरबा आयोजक ने मुस्लिम शख्स को दी हिंदू लड़कियों को साथ लाने की अनुमति, कॉल रिकॉर्डिंग वायरल
Garba Organizer call Recording with Muslim Boy: 'अरे 4 को लेकर आओ कोई दिक्कत नहीं' गरबा आयोजक ने मुस्लिम शख्स को दी हिंदू लड़कियों को साथ लाने की अनुमति, कॉल रिकॉर्डिंग वायरल
Garba Organizer call Recording with Muslim Boy: 'अरे 4 को लेकर आओ कोई दिक्कत नहीं' / Image: Screengrab
- वायरल ऑडियो में बातचीत
- आयोजक की सहमति
- हिंदू संगठनों का विरोध
बरेली: Garba Organizer call Recording with Muslim Boy नवरात्रि के मौके पर देशभर में रास गरबा का आयोजन किया जा रहा है, लेकिन कई जगहों पर गरबा के नाम पर अश्लीलता परोसे जाने का जमकर विरोध भी देखने को मिल रहा है। वहीं, कई जगहों पर हिंदूवादी संगठनों के विरोध के बाद कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं। लेकिन इस बीच एक ऑडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक मुस्लिम युवक हिंदू युवती के साथ गरबा में जाने की बात कह रहा है। हैरानी की बात ये है कि आयोजक को इससे कोई आपत्ति नहीं है।
Garba Organizer call Recording with Muslim Boy सामने आए ऑडियो में आप सुन सकते हैं कि गरबा आयोजनकर्ता की आर्यन नाम के शख्स से टिकट को लेकर बात हो रही है। आयोजनकर्ता कहता है कि आर्यन मैं तुमको डांडिया और क्यूआर कोड भेज रहा हूं जिसमें पेमेंट कर देना। आयोजक की बात सुनकर आर्यन कहता है कि पेमेंट तो मैं कर देता हूं, लेकिन मेरी फ्रेंड हिंदू है क्या मैं उसके साथ आ सकता हूं? आर्यन के सवाल के जवाब में आयोजक कहता है कि कोई प्रॉबलम नहीं है आप 4 लोगों को लेकर आइए।
मैं साफ कहती हूं मै मुस्लिमो का गरबा में आने के सख्त खिलाफ हूँ , मुझे सेक्युलर नहीं बनना, 😡🚩
ये बरेली का बताया जा रहा जहां आर्यन खान अपनी हिंदू गर्लफ्रेंड आकांक्षा अग्रवाल को डांडिया में ले जाना चाहता है, मेरी टीम जांच कर रही यदि आपको इस आकांक्षा अगरवाल या आर्यन खान के बारे… pic.twitter.com/QmhZEIDXa6
— Radhika Singh (@Radhika_Singhe) September 28, 2025
बताया जा रहा है कि ये ऑडियो बरेली के गरबा आयोजक और युवक की है। जहां एक ओर हिंदूवादी संगठन लगातार मुस्लिमों को गरबा में एंट्री देने का विरोध कर रहे हैं तो दूसरी ओर आयोजक ही ऐसी चीजों को बढ़ावा देने में लगे हैं। अब देखने वाली बात ये है कि ऑडियो वायरल होने के बाद क्या एक्शन लिया जाता है।

Facebook



