गाजियाबाद में ब्यूटी पार्लर संचालिका से दुष्कर्म, मामला दर्ज

गाजियाबाद में ब्यूटी पार्लर संचालिका से दुष्कर्म, मामला दर्ज

गाजियाबाद में ब्यूटी पार्लर संचालिका से दुष्कर्म, मामला दर्ज
Modified Date: November 29, 2022 / 08:13 pm IST
Published Date: October 10, 2022 8:58 pm IST

गाजियाबाद (उप्र), 10 अक्टूबर (भाषा) गाजियाबाद जिले के मुरादनगर कस्बे में ब्यूटी पार्लर संचालित करने वाली एक महिला के साथ मेरठ के रहने वाले एक व्यक्ति द्वारा कथित तौर पर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है।पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि आरोपी ब्‍यूटी पार्लर के लिए ग्राहक लाता था।

महिला द्वारा दी गई तहरीर के हवाले से पुलिस ने बताया कि पीड़िता ने आरोप लगाया है कि एक पैम्फलेट उसने अपने पार्लर के प्रचार प्रसार के लिए लगाया था, जिस पर दिये गये फोन नंबर के माध्यम से उसके संपर्क में आये एक व्यक्ति ने उसके साथ दुष्कर्म किया।

 ⁠

मुरादनगर के थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) सतीश कुमार ने बताया कि महिला ने आरोप लगाया है कि मेरठ के लिसाड़ी गेट इलाके के आरोपी ने फोन नंबर पर उससे संपर्क किया और ग्राहकों को उसके पार्लर में लाना शुरू कर दिया। उन्होंने बताया कि शिकायत के मुताबिक एक दिन जब वह अकेली थी तो आरोपी उसके पार्लर आया था और बंदूक की नोक पर उसके साथ बलात्कार किया।

पीड़िता ने शिकायत में कहा कि आरोपी ने घटना का वीडियो भी रिकॉर्ड किया और उसे सोशल मीडिया पर प्रसारित करने की धमकी देकर कई बार शारीरिक संबंध बनाए।

कुमार ने तहरीर के हवाले से बताया कि पीड़ित महिला ने आखिरकार अपने पति को अपनी आपबीती सुनाई और रविवार को उसकी शिकायत पर आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई। एसएचओ ने कहा कि पुलिस टीमों का गठन किया गया है और आरोपी को पकड़ने की कोशिश की जा रही है।

भाषा सं आनन्द नेत्रपाल धीरज

धीरज


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।