UP Nagar Nikay Chunav में बीजेपी की बड़ी जीत! चुनाव से पहले ही जीते 163 प्रत्याशी, आखिर कैसे हुआ ये? जानें

UP Nagar Nikay Chunav: UP Nagar Nikay Chunav में बीजेपी की बड़ी जीत

UP Nagar Nikay Chunav में बीजेपी की बड़ी जीत! चुनाव से पहले ही जीते 163 प्रत्याशी, आखिर कैसे हुआ ये? जानें

UP Nagar Nikay Chunav

Modified Date: May 3, 2023 / 12:34 pm IST
Published Date: May 3, 2023 12:21 pm IST

UP Nagar Nikay Chunav: लखनऊ: यूपी नगरीय निकाय चुनाव दो चरणों में होने वाले है, जहां पहले चरण की वोटिंग 4 मई और दूसरे चरण की वोटिंग 11 मई को होगी। इसके नतीजे 13 मई को आएंगे। वहीं हर एक सीट पर जहां काटे का मुकाबला देखने को मिल रहा है, प्रत्याशी अपनी साख दांव पर लगाकर दरवाजे-दरवाजे पहुंचकर अपने पक्ष में वोट डालने की अपील कर रहे हैं। वहीं नगर निगम को लेकर दोनों चरणों मे होने वाले विभिन्न पदों पर कुल 163 उम्मीदवार निर्विरोध ही चुनाव जीत गए हैं। इसमें पहले चरण में 86 और दूसरे चरण में 77 सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं।

दरअसल, राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से मंगलवार को इस संबंध में एक सूची जारी की गई है, जिसके मुताबिक दूसरे चरण में एक नगर पंचायत अध्यक्ष समेत कुल 77 सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। निर्विरोध निर्वाचित होने वालों में सबसे ज्यादा सत्ताधारी दल बीजेपी के कैंडिडेट शामिल है। बीजेपी के एक नगर पंचायत अध्यक्ष सहित 48 सदस्य बिना लड़े ही चुनाव जीत गए हैं। वहीं मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी के मात्र 2 सदस्य ही निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। बाकी सभी निर्दलीय हैं। पहले चरण में एक नगर पालिका अध्यक्ष, एक नगर पंचायत अध्यक्ष समेत 86 पार्षद व सभासद निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं।

read more: संविदा स्वास्थ्यकर्मियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी, वित्त मंत्री के बंगले का घेराव कर की नारेबाजी… 

 ⁠

दूसरे चरण में 77 सदस्य निर्विरोध निर्वाचित

दूसरे चरण में अलीगढ़ 5 पार्षद और 2 नगर पंचायत सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हुए है। इसी तरह आजमगढ़ में 2 नगर पंचायत सदस्य, इटावा में 3 नगर पालिका परिषद सदस्य, और एटा में 3 नगर पंचायत सदस्य व 7 नगर पालिका परिषद सदस्य निर्विरोध चुने गए हैं। कन्नौज में एक और कानपुर में दो नगर पालिका परिषद सदस्य, कासगंज में 2 नगर पंचायत सदस्य व 2 नगर पालिका परिषद सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। गाजियाबाद में एक पार्षद और एक नगर पालिका परिषद सदस्य निर्विरोध चुना गया है।

read more: कोरोना से 20 लोगों की मौत, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप, पिछले 24 घंटे में मिले 3700 से ज्यादा मरीज 

इसके अलावा गौतमबुद्धनगर में एक नगर पंचायत अध्यक्ष, एक नगर पालिका परिषद सदस्य समेत 16 नगर पंचायत सदस्य निर्विरोध चुने गए हैं। पीलीभीत में एक और फर्रुखाबाद में दो नगर पंचायत सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। बदायूं में 5 नगर पालिका परिषद सदस्य, बुलंदशहर में एक नगर पंचायत सदस्य सहित 4 नगर पालिका परिषद सदस्य, बागपत में दो नगर पालिका परिषद सदस्य, बांदा में दो और बाराबंकी में एक नगर पंचायत सदस्य, मेरठ में तीन पार्षद, मीरजापुर और सुलतानपुर में एक-एक नगर पालिका परिषद सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। सिद्धार्थनगर, हमीरपुर में एक-एक और हाथरस में दो नगर पंचायत सदस्य निर्विरोध चुने गए हैं हापुड़ में एक नगर पालिका परिषद सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हुआ है।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com