उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में मदरसा शिक्षकों के लिए बायोमेट्रिक उपस्थिति अनिवार्य

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में मदरसा शिक्षकों के लिए बायोमेट्रिक उपस्थिति अनिवार्य

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में मदरसा शिक्षकों के लिए बायोमेट्रिक उपस्थिति अनिवार्य
Modified Date: November 20, 2025 / 01:41 pm IST
Published Date: November 20, 2025 1:41 pm IST

अलीगढ़ (उप्र), 20 नवंबर (भाषा) अलीगढ़ जिला प्रशासन ने सभी मदरसा शिक्षकों के लिए बायोमेट्रिक प्रणाली के माध्यम से उपस्थिति दर्ज कराना अनिवार्य कर दिया है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

जिलाधिकारी संजीव रंजन ने कहा कि यह कदम उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देशों के अनुसार उठाया गया है।

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘अब से मदरसा शिक्षकों का वेतन उनके बायोमेट्रिक उपस्थिति रिकॉर्ड के आधार पर दिया जाएगा।’’

 ⁠

रंजन ने एक सवाल के जवाब में कहा कि जिले में ‘‘गैर-कानूनी मदरसों’’ की पहचान करने के प्रयास जारी है।

भाषा सं जफर वैभव सिम्मी

सिम्मी


लेखक के बारे में