कार और पिकअप में जबरदस्त भिड़ंत, भाजपा नेता की मौत, कई घायल

कार और पिकअप में जबरदस्त भिड़ंत, भाजपा नेता की मौत, कई घायल! BJP leader dies in road accident

कार और पिकअप में जबरदस्त भिड़ंत, भाजपा नेता की मौत, कई घायल
Modified Date: November 29, 2022 / 08:52 pm IST
Published Date: October 16, 2022 4:09 pm IST

सहारनपुर: BJP leader dies in road accident जिले के देवबंद थाना क्षेत्र में रविवार को एक कार और पिकअप की आमने-सामने की टक्कर में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक नेता की मौत हो गई और दोनों वाहनों में सवार चार लोग घायल हो गए। पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सूरज राय ने ‘पीटीआई भाषा’ को बताया कि आज राज्य राजमार्ग पर साईधाम मंदिर के निकट सहारनपुर से मुजफ्फरनगर जा रही एक पिकअप गाड़ी और सामने से तेज गति से आ रही मेरठ निवासी भाजपा नेता की कार के बीच आमने-सामने की भिड़ंत हो गई जिससे दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।

Read More: Son carrying sick mother on hand cart: बुजुर्ग मां को ठेले पर ले जाता दिखा बेटा, स्वास्थ्य विभाग आया कटघरे में…

BJP leader dies in road accident राय ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही थाना देवबंद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने भाजपा के मेरठ जिला कार्यकारिणी सदस्य गौरव चौहान को मृत घोषित कर दिया। उन्होंने कहा कि घायलों में शामिल यश चौहान निवासी पल्लवपुरम व पिकअप सवार सतीश और उसकी पत्नी लखमीरी व चालक नयूम निवासी जिला बारांबकी को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।

 ⁠

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।