उत्तर प्रदेश के बलिया में भाजपा नेता से बदसुलूकी के आरोप में खंड शिक्षा अधिकारी निलंबित

उत्तर प्रदेश के बलिया में भाजपा नेता से बदसुलूकी के आरोप में खंड शिक्षा अधिकारी निलंबित

उत्तर प्रदेश के बलिया में भाजपा नेता से बदसुलूकी के आरोप में खंड शिक्षा अधिकारी निलंबित
Modified Date: February 15, 2025 / 05:35 pm IST
Published Date: February 15, 2025 5:35 pm IST

बलिया (उप्र), 15 फरवरी (भाषा) बलिया जिले में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक स्थानीय पदाधिकारी से दुर्व्यवहार करने के आरोप में बेसिक शिक्षा विभाग के एक अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष सिंह ने बताया कि बलिया जिले के हनुमानगंज में कार्यरत खंड शिक्षा अधिकारी आशुतोष कुमार तिवारी को भाजपा के एक मंडल अध्यक्ष के साथ दुर्व्यवहार करने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है।

उन्होंने बताया कि खंड शिक्षा अधिकारी आशुतोष कुमार तिवारी के खिलाफ महिला शिक्षकों को प्रताड़ित करने का भी आरोप है।

 ⁠

सिंह ने बताया कि बेसिक शिक्षा विभाग के अपर शिक्षा निदेशक के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है।

भाषा सं. सलीम खारी

खारी


लेखक के बारे में