महोबा में तीन नाबालिग सगी बहनों के शव कुएं से बरामद

महोबा में तीन नाबालिग सगी बहनों के शव कुएं से बरामद

  •  
  • Publish Date - November 11, 2025 / 11:53 AM IST,
    Updated On - November 11, 2025 / 11:53 AM IST

बांदा (उत्तर प्रदेश), 11 नवंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के महोबा जिले के अजनर थाना क्षेत्र के आरी गांव में पुलिस ने सोमवार रात तीन नाबालिग सगी बहनों के शव एक खेत में बने कुएं से बरामद किए। तीनों बहनें सोमवार शाम से लापता थीं।

अजनर थाना प्रभारी निरीक्षक सत्यपाल सिंह यादव ने बताया कि आरी गांव की बस्ती से कुछ दूरी पर, ललौनी रोड स्थित तिजवा अहिरवार के खेत में बने जर्जर कुएं से रम्मू अहिरवार की तीन बेटियों — रुचि (7 वर्ष), पुष्पा (5 वर्ष) और दीक्षा (3 वर्ष) के शव निकाल कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजे गए।

एसएचओ ने कहा कि प्रारंभिक जांच में संकेत मिलता है कि तीनों बहनें खेलते समय कुएं के पास गई होंगीं और पैर फिसलने से कुएं में गिर गई होंगीं।

घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस अधीक्षक प्रबल प्रताप सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक वंदना सिंह और अन्य वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

भाषा सं जफर मनीषा

मनीषा