बुलंदशहर में नहर के पास दो रिश्तेदारों के लहूलुहान शव मिले

बुलंदशहर में नहर के पास दो रिश्तेदारों के लहूलुहान शव मिले

  •  
  • Publish Date - April 2, 2024 / 12:20 AM IST,
    Updated On - April 2, 2024 / 12:20 AM IST

बुलंदशहर (उप्र), एक अप्रैल (भाषा) बुलंदशहर जिले के कोतवाली देहात इलाके में सोमवार देर शाम अडोली नहर के पास दो व्यक्तियों के लहूलुहान शव मिले। दोनों आपस में रिश्तेदार थे। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) श्लोक कुमार ने बताया कि यहां एआरटीओ दफ्तर के पास जनसेवा केंद्र चलाने वाले राजीव (50) अपने फूफा सुधीर (68) के साथ रविवार दोपहर किसी काम से कहीं गए थे जिसके बाद से दोनों लापता थे।

उन्होंने बताया कि सोमवार देर शाम अडोली नहर के पास दोनों के शव लहूलुहान हालत में पड़े मिले। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

एसएसपी ने बताया कि मृतकों के शरीर पर चोटों के निशान हैं। उन्होंने कहा कि परिवार से तहरीर लेकर मामला दर्ज किया जा रहा है।

कुमार ने कहा कि परिवार द्वारा जो तथ्य बताए गए हैं उनके आधार पर पुलिस इस घटना के खुलासे में लग गई है और इसमें जो दो-तीन संदिग्ध लोग हैं उन सभी को पूछ्ताछ के लिए थाने लाया गया है।

भाषा सं आनन्द शफीक

शफीक