बुलंदशहर (उप्र), 11 दिसम्बर (भाषा) बुलंदशहर में कथित तौर पर जाली दस्तावेज़ बनाने और 78 लाख रुपये की ज़मीन की फर्जी बिक्री का सौदा करने के आरोप में बृहस्पतिवार को एक महिला सहित छह लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
अपर पुलिस अधीक्षक (शहर) शंकर प्रसाद ने बताया कि गाजियाबाद की रहने वाली उर्वशी गुप्ता ने नौ दिसंबर को काकोड थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी कि काकोड थानाक्षेत्र के बेलना गांव में उनकी ज़मीन धोखाधड़ी से बेच दी गई है।
प्राप्त तहरीर के आधार पर काकोड़ थाने में सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। इस संबंध में पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसमें एक महिला शामिल है।
महिला आरोपी के बैंक खाते में 17.50 लाख रुपये के लेन-देन पर रोक लगा दी गयी है। पकड़े गए आरोपी बुलंदशहर के सतेन्द्र, कुलदीप और कर्मवीर, मथुरा के संतोष और संगीता व गौतमबुद्धनगर के राजकुमार हैं।
पुलिस के अनुसार आरोपियों ने आपस में मिलकर संगीता चौधरी का फोटो लगाकर उर्वशी गुप्ता के नाम से फर्जी आधार कार्ड एवं पैन कार्ड बनवाए तथा उर्वशी गुप्ता की जमीन के फर्जी दस्तावेज तैयार कर जमीन दिल्ली के राहुल जैन के नाम कर दी गई।
पुलिस अधीक्षक नगर प्रसाद ने बताया कि थाना ककोड़ क्षेत्र में जमीन का फर्जी तरीके से बैनामा करने वाला गिरोह प्रकाश में आया जिसमें छह लोग गिरफ्तार किए गए।
इस संबंध में गाजियाबाद की उर्वशी की ककोड़ थानाक्षेत्र में जमीन है। उस जमीन को इस गिरोह द्वारा अपनी जमीन बताकर बैनामा किया गया और पैसे का लेनदेन हुआ। इसमें 17.50 लाख रूपये का लेनदेन हुआ था।
भाषा सं जफर
राजकुमार
राजकुमार