कुशीनगर (उप्र), 22 दिसंबर (भाषा) कुशीनगर जिले के नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र में 26 दिन से लापता एक महिला का शव गन्ने के खेत से बरामद किया गया। पुलिस ने सोमवार को बताया कि महिला की कथित तौर पर गला घोंटकर हत्या कर दी गई जिसका संदेह उसके एक दूर के रिश्तेदार पर है।
पुलिस के अनुसार नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र में बीते 26 नवंबर की शाम को 40 वर्षीय महिला खेत की ओर गई थी, लेकिन काफी समय बाद भी वापस नहीं आई। दो दिन तक तलाश के बाद 29 नवंबर को महिला के बेटे ने उसके गायब होने की सूचना पुलिस को दी और पुलिस महिला की तलाश में जुट गई।
पुलिस के अनुसार जांच में महिला के दूर के रिश्तेदार बसंत निवासी पिपरहिया थाना रामकोला की भूमिका संदिग्ध पाई गई। एक अधिकारी के अनुसार पुलिस उसके घर पहुंची तो वह फरार मिला और उसका मोबाइल भी बंद था।
पुलिस के अनुसार शनिवार देर शाम पुलिस ने उसकी लोकेशन के आधार पर उसे उसके घर से पकड़ा। प्रारंभिक पूछताछ में तो उसने इस घटना से अनभिज्ञता जताई, पर सख्ती बरतने पर उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया।
पुलिस ने गन्ने के खेत से क्षत-विक्षत शव बरामद कर आवश्यक कार्रवाई पूरी की। फॉरेसिंक टीम ने भी जरूरी साक्ष्य एकत्रित किए।
नेबुआ नौरंगिया के थानाध्यक्ष दीपक कुमार सिंह ने बताया कि आरोपित को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है और पोस्टमार्टम के बाद डीएनए जांच कराई जाएगी।
भाषा सं आनन्द
वैभव
वैभव