गाजियाबाद में खेत से एक व्यक्ति का शव बरामद

गाजियाबाद में खेत से एक व्यक्ति का शव बरामद

गाजियाबाद में खेत से एक व्यक्ति का शव बरामद
Modified Date: December 28, 2025 / 11:39 pm IST
Published Date: December 28, 2025 11:39 pm IST

गाजियाबाद (उप्र), 28 दिसंबर (भाषा) गाजियाबाद में रविवार को मुरादनगर क्षेत्र में एक खेत से एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया।

पुलिस उपायुक्त सुरेंद्र नाथ तिवारी ने बताया कि मुरादनगर थाना क्षेत्र के सुलतानपुर गांव में एक खेत से वकील (45) नामक व्यक्ति का शव बरामद किया गया। प्रथम दृष्ट्या ऐसा लगता है कि उसकी हथौड़े से प्रहार करके हत्या की गई है। खेत से एक खून से सना हथौड़ा भी बरामद हुआ है।

तिवारी ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

 ⁠

इस बीच, मसूरी थाना क्षेत्र के समयपुर गांव के एक खेत से एक कंकाल भी बरामद किया गया है। संदेह जताया जा रहा है कि यह दो महीने पहले लापता हुए 12 वर्षीय लवलेश का कंकाल हो सकता है।

तिवारी ने बताया कि लवलेश दो महीने पहले लापता हो गया था। उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।

भाषा सं. सलीम गोला

गोला


लेखक के बारे में