कौशांबी के कछार में युवक का शव बरामद, कहीं और हत्या कर शव फेंके जाने का अंदेशा

कौशांबी के कछार में युवक का शव बरामद, कहीं और हत्या कर शव फेंके जाने का अंदेशा

कौशांबी के कछार में युवक का शव बरामद, कहीं और हत्या कर शव फेंके जाने का अंदेशा
Modified Date: November 29, 2022 / 07:52 pm IST
Published Date: April 3, 2022 9:51 pm IST

कौशांबी (उप्र) तीन अप्रैल (भाषा) कौशांबी जिले के कोखराज थाना क्षेत्र स्थित गंगा नदी के कछार में रविवार को एक 30-वर्षीय युवक का शव बरामद हुआ है। शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस ने कहीं अन्यत्र हत्या कर शव फेंके जाने का अंदेशा जताया है।

थानाध्यक्ष गणेश प्रसाद सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के संदीपन घाट स्थित गंगा नदी के कछार में आज ग्रामीणों ने एक 30-वर्षीय युवक का शव मिलने की सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया। मृतक के शरीर पर केवल एक अंडरवियर था। मृतक के शरीर पर किसी प्रकार के चोट के निशान नहीं थे। मृतक की शिनाख्त कराने का प्रयास किया गया मगर शिनाख्त नहीं हो सकी।

थानाध्यक्ष ने कहा कि संभवत किसी अन्य जगह हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद शव यहां फेंका गया है। उन्होंने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच की जा रही है।

 ⁠

भाषा सं आनन्द सुरेश

सुरेश


लेखक के बारे में