प्रेम-प्रसंग में भाई का खूनी खेल, बहन और उसके प्रेमी को गार्डन में बुलाकर रेत दिया गला

प्रेम-प्रसंग में भाई का खूनी खेल बहन और उसके प्रेमी को गार्डन में बुलाकर रेत दिया गला : Brother murdered sister and her lover due to love Affairs in UP

  •  
  • Publish Date - November 6, 2022 / 01:54 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:47 PM IST

crime news

फर्रुखाबादः Brother murdered sister  उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले के कमालगंज थाना क्षेत्र में रविवार सुबह ऑनर किलिंग के एक कथित मामले में एक प्रेमी युगल की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वारदात के बाद लड़की के भाई ने थाने में जाकर आत्मसमर्पण कर दिया।

Read More : ये काम नहीं कराया तो बंद हो जायेगा Yono एकाउंट! PIB Fact Check ने बताई खबर की सच्चाई

Brother murdered sister  पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने बताया कि कमालगंज थाना क्षेत्र के राजेपुर सरायमेदा गांव निवासी महावीर जाटव के 25 वर्षीय पुत्र रामकरन और उसके पड़ोस में रहने वाली शिवानी (23) के बीच प्रेम प्रसंग था। यह बात शिवानी के परिजनों को खटक रही थी। मीणा के मुताबिक, शनिवार रात शिवानी के परिजन नें एक बाग में प्रेमी युगल के साथ मारपीट की और धारदार हथियार से गला रेतकर उनकी हत्या कर दी।

Read More : IND Vs ZIM T20 अर्शदीप के हाथ लगी सफलता, जिम्बाव्बे का गिरा दूसरा विकेट

मीणा के अनुसार, शिवानी का भाई नीतू देर रात तीन बजे थाने पहुंचा और पुलिस को बताया कि उसने अपनी बहन और उसके प्रेमी की गला रेतकर हत्या कर दी है। उन्होंने बताया कि इस पर पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पंहुचकर जांच-पड़ताल की और दोनों शव एक नाले से बरामद किए। मीणा के मुताबिक, मृतक रामकरन के पिता महावीर जाटव ने नामजद आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस सिलसिले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

Read More : दर्दनाक हादसा: ट्रक ने दादा-पोते को मारी जबरदस्त टक्कर, सड़क पर ही बिछ गई लाशें